Bus Flying On Ropway: अचानक रोपवे पर उड़ने लगी बस! पहाड़ पार करने के लिए लगाया जबरदस्त जुगाड़

By
Last updated:

Bus Flying On Ropway: अचानक रोपवे पर उड़ने लगी बस! पहाड़ पार करने के लिए लगाया जबरदस्त जुगाड़Bus Flying On Ropway: आपने आज तक रोप वे पर एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले कोई वीडियो तो देखे ही होंगे, लेकिन कभी आपने पहाड़ से एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए बस को हवा में उड़ते देखा है। दरअसल, नेपाल से ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में देख सकते है कि एक बस रोप वे के सहारे पहाड़ के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया है।

वीडियो देख चौक गए लोग

सोशल मीडिया पर ट्रांसपोर्ट का ऐसा वीडियो शायद ही लोगों ने देखा हो। वीडियो देखने के बाद कई लोग चौक गए। उन्होंने इसे एक खतरनाक स्टंट बताया। वीडियो में देख सकते हैं कि बस को मोटे केबल और रस्सों के सहारे बस को सड़क के उस पार पहुंचाया जा रहा है।(Bus Flying On Ropway)

बस को पार कराने लगाया जबरदस्त जुगाड़ (Bus Flying On Ropway)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले यहां से गुजरने के लिए रास्ता था। यहां खाई बन जाने के बाद बस को इसी तरह से सड़क पार कराया जाता है। यह नजारा वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है। नेपाल में भूस्खलन और रास्तों के टूटने की घटना आम है। रास्ते टूट जाने से यहां पर आवागमन की समस्या बन ही जाती है, लेकिन आवागमन के लिए ऐसा जबरदस्त जुगाड़ होगा जो किसी ने सोचा नहीं होगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News