Bus Flying On Ropway: आपने आज तक रोप वे पर एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले कोई वीडियो तो देखे ही होंगे, लेकिन कभी आपने पहाड़ से एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए बस को हवा में उड़ते देखा है। दरअसल, नेपाल से ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में देख सकते है कि एक बस रोप वे के सहारे पहाड़ के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया है।
- Also Read : Healthy Heart Tips: ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और हृदय को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
वीडियो देख चौक गए लोग
सोशल मीडिया पर ट्रांसपोर्ट का ऐसा वीडियो शायद ही लोगों ने देखा हो। वीडियो देखने के बाद कई लोग चौक गए। उन्होंने इसे एक खतरनाक स्टंट बताया। वीडियो में देख सकते हैं कि बस को मोटे केबल और रस्सों के सहारे बस को सड़क के उस पार पहुंचाया जा रहा है।(Bus Flying On Ropway)
- Also Read : AePS: अब आधार नंबर से ही मिनटों में ट्रांसफर हो जाएंगे पैसे, शुरु हुई ये सुविधा, कई झंझटों से मिलेगी मुक्ति
Public transport in Nepal 🇳🇵
— Erik Solheim (@ErikSolheim) January 21, 2023
बस को पार कराने लगाया जबरदस्त जुगाड़ (Bus Flying On Ropway)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले यहां से गुजरने के लिए रास्ता था। यहां खाई बन जाने के बाद बस को इसी तरह से सड़क पार कराया जाता है। यह नजारा वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है। नेपाल में भूस्खलन और रास्तों के टूटने की घटना आम है। रास्ते टूट जाने से यहां पर आवागमन की समस्या बन ही जाती है, लेकिन आवागमन के लिए ऐसा जबरदस्त जुगाड़ होगा जो किसी ने सोचा नहीं होगा।