Buri Nazar ke Totke: बच्चे को लगी बुरी नजर मिनटों में हो जाएगी दूर, जान लें ये उपाय

 

Buri Nazar ke Totke: बच्चे को लगी बुरी नजर मिनटों में हो जाएगी दूर, जान लें ये उपायBuri Nazar ke Totke: हिंदू धर्म में हमारे पूर्वजों के समय से चलती आ रही प्राचीन परंपरा और मान्यताएं आज भी हमारे जीवन का हिस्सा हैं। इन्हीं मान्यताओ में से एक हैं बच्चों को बुरी नजर लगना। यदि आप नजर लगने के उपाय या बच्चों की बुरी नजर उतराने के ढूंढ रहें हैं तो सबसे पहले आपका ये जानना जरुरी हैं कि बुरी नजर का लगना कोई रोग नहीं हैं। कई लोग इसे अंधविश्वास का भी नाम देते हैं परंतु मानने वाले मानते हैं कि बुरी नजर लगने से बच्चे बीमार हो जाते हैं या खाना पीना छोड़ देते हैं। हम आप को बच्चों को लगने वाली बुरी नजर से बचने के उपाय की जानकारी दे रहे हैं।

Buri Nazar ke Totke बच्चों को ऐसे बचाए बुरी नजर से

अपने हाथ के मुट्ठी में नमक भरकर उसे बंद कर लें। अब जिस बच्चे को बुरी नजर लगी हैं, उसके सिर से पैर तक इस नमक वाली मुट्ठी को सात बार घुमाकर नमक को किसी गंदे स्थान पर बहा दें। वहां खूब सारा पानी डाल दें ताकि पूरा का पूरा नमक बह जाएं। इस उपाय को करते ही बच्चे की नजर उतरना शुरू हो जाती है।

शनिवार के दिन बच्चे को हनुमानजी के मंदिर में लेकर जाएं। वहां पर बजरंग बली की प्रतिमा के कंधे से सिंदूर लेकर बच्चे के ललाट पर लगा दें। इससे बच्चे की बुरी नजर तुरंत ही दूर होगी, साथ ही अन्य सभी प्रकार की नेगेटिव शक्तियां भी बच्चे से दूर रहेंगी।

जिस बच्चे को बुरी नजर लगी हो, उसके सिर पर से सात बार फिटकरी और पीली सरसों को लेकर सात बार घुमाएं। इसके बाद फिटकरी और पीली सरसों को जलते मिट्टी के चूल्हे में डाल दें। इस उपाय को एक ही दिन में तीन बार करना है। तीसरी बार होते ही बुरी नजर पूरी तरह से दूर हो जाएगी।

यदि बच्चे को बुरी नजर लगी है और किसी भी उपाय से लाभ नहीं हो रहा है तो यह टोटका करें। मिट्टी का एक छोटा सा बर्तन लेकर उसमें लाल मिर्च, अजवाइन और पीली सरसों डाल कर जला दें। अब इस जलती हुई सामग्री सहित मिट्टी के पात्र को बच्चे के सिर पर फिराएं और बाहर कहीं फेंक दें। इससे तुरंत ही नजर दूर हो जाएगी।

कई बार नजर लगने के कारण बच्चे दूध पीने में भी आनाकानी करने लगते हैं। इस स्थिति में कच्चा दूध लेकर उसे बच्चे के ऊपर से 7 बार फिराएं और किसी काले कुत्ते को पीने के लिए दे देवें। जैसे ही कुत्ता उपाय (Tantra Mantra) में काम लिए गए उस दूध को पिएगा, बच्चे की नजर उतर जाएगी।

कई बार बच्चा मां का दूध भी नहीं पीता है। ऐसी स्थिति में इमली की तीन छोटी-छोटी डालियां लेकर उन्हें एक ओर से जलाएं। जलती हुई इन इमली की डलियों को दूसरे सिरे से पकड़ कर बच्चे के ऊपर 7 बार घुमा दें और पानी से बुझा दें। इससे भी तुरंत ही आराम मिलता है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News