Bull Attack Viral Video: बुजुर्ग कहते थे कि मौत जब आना हो तभी आएगी। जब तक उसका तय समय नहीं होता, तब तक चाहे कुछ भी हो जाए किसी की जान नहीं जा सकती। ऐसे कई मौकों के बारे में हमने सुना तो है, लेकिन सीसीटीवी, मोबाइल कैमरे और सोशल मीडिया के जमाने में ऐसे दुर्लभ पल हमें देखने को भी मिल जा रहे हैं।
ऐसा ही सच्ची घटना का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक और जहां ट्रक ड्राइवर की चुस्ती फुर्ती और समझदारी भरी सतर्कता की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं वही यह बात भी सिद्ध होते हुए साफ नजर आ रही है कि वाकई मौत जब आनी है तभी आएगी। अन्यथा किसी व्यक्ति का बाल भी बांका नहीं होता।
- यह भी पढ़ें: Dulhe Ka Video : फूलों से नहीं, बल्कि चिप्स-कुरकुरे से सजी गाड़ी में दूल्हे ने ली धांसू एंट्री, वीडियो हुआ वायरल….
यह वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कि एक महिला रस्सी पकड़ कर एक सांड को ला रही है। दूसरी ओर सामने से एक स्कूटी सवार आ रहा है। उसी बीच बगल से एक ट्रक भी निकल रहा होता है।
यहांं देखें वीडियो (Bull Attack Viral Video)…..
सांड ने लगा दी स्कूटी पर छलांग (Bull Attack Viral Video)
इस बीच अचानक सांड किसी बात पर बिचक जाता है और वह सीधे स्कूटी पर छलांग लगा देता है। उसके दोनों अगले पांव स्कूटी चालक के सीने पर पड़ते हैं और स्कूटी और चालक गिर जाता है। सांड के प्रहार से स्कूटी का भी कचूमर निकल जाता है। इसके बाद बिजली की रफ्तार से सांड आगे भाग जाता है। वहीं महिला भी वहां से निकल लेती है।
पहियों के बीच पहुंचा स्कूटी चालक (Bull Attack Viral Video)
इधर स्कूटी चालक सड़क पर नहीं गिरा था बल्कि बगल से तेज रफ्तार से गुजर रहे ट्रक के दोनों पहियों के बीच गिरा था। यदि ट्रक चालक सतर्कता नहीं बरतता तो ट्रक के पिछले पहिए स्कूटी चालक को कुचलते हुए निकल जाते और उसकी जान शायद ही बच पाती।
ट्रक चालक ने दिखाई गजब की मुस्तैदी
स्कूटी चालक के गिरते ही ट्रक चालक ने गजब की मुस्तैदी दिखाई और तत्काल ट्रक रोक दिया। इससे स्कूटी चालक को ट्रक के कारण खरोंच भी नहीं आई। इसके बाद अगल बगल से लोग पहुंचते हैं और उसे तथा उसकी स्कूटी को एक ओर करते हैं। यह वीडियो देखकर सभी यही कहते नजर आ रहे हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय…!
- यह भी पढ़ें: Jungle Ka Video: शेरनी से बिछड़ गए बच्चे, मां को देखते ही ऐसे लिपटे, भावुक कर देगा वीडियो
ऑप्टिकल इल्यूजन और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇