BSF Group B Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर और इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती; 1,42,400 रुपये तक होगी सैलरी

फोटो : लाइव हिंदुस्तान

BSF Group B Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जूनियर इंजीनियर, सब-इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल,  इंस्पेक्टर (आर्किटेक्चर),  सब इंस्पेक्टर (वर्क्स)  के ग्रुप-B के 90 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 8 जून, 2022 है। योग्य उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट http://rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जून 2022 है।

आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से 8 जून, 2022 तक आयोजित की जा रही है। चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, प्रैक्टिकल परीक्षा  और मेडिकल टेस्ट होगा।

शैक्षणिक योग्यता

इंस्पेक्टर (आर्किटेक्चर) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर की डिग्री होनी चाहिए। SI आवेदकों के पास सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स और जूनियर इंजीनियर / SI ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया हो।

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।  बता दें, SC/ST/PwBD/XSM कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 साल की छूट दी गई है।

आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी  के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 200 रुपये है। महिला उम्मीदवारों और SC/ST/PwBD/XSM कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है। आवेदन फीस की पेमेंट किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग, किसी भी बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।

सैलरी

इंस्पेक्टर (आर्किटेक्चर) के पदों पर सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को प्रति महीने 44,900 से 1,42,400 रुपये की सैलरी दी जाएगी। वहीं सब इंस्पेक्टर (वर्क्स) और जूनियर इंजीनियर, सब-इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर चयन किए गए उम्मीदवारों को प्रति महीने 35,400 से 1,12400 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

न्यूज सोर्स :  https://www.livehindustan.com/career/story-bsf-group-b-recruitment-2022-for-junior-engineer-sub-inspector-know-how-to-apply-6432616.amp.html

यह भी देखें 👇👇👇

Indian Army Bharti 2022: सेना में सफाईवाली, हेल्थ इंस्पेक्टर सहित विभिन्न ग्रुप-सी पदों के लिए 10वीं/12वीं पास करें आवेदन

Railway Recruitment 2022 : रेलवे में 1033 पदों पर भर्ती का मौका, यह उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

India Post Recruitment 2022 : डाक विभाग में 38,926 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment