Bride Dance Video : शादी के हर मूवमेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। कोई दुल्हन डांस के साथ एंट्री करके वहां मौजूद लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है तो कोई अपनी अजीबोगरीब हरकत कर देखने वालों को हैरान कर देती है। ऐसा ही एक दुल्हन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है। इस वीडियो में दुल्हन ने ऐसा धमाकेदार डांस कि लोगों का हंस-हंस कर बुरा हाल हो गया है।
यहां देखें दुल्हन का वीडियो (Bride Dance Video)….
दुल्हन ने किया धमाकेदार डांस (Bride Dance Video)
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में लाल जोड़े में सजी हुई दुल्हन नजर आती है, जो भारी भरकम लहंगे में झूम-झूम कर नाच रही है। उसे चारों ओर से लोगों ने घेर कर रखा है और वह अपनी ही धुन में डांस कर रही है। दुल्हन फिल्म सोल्जर के बल्ले-बल्ले गाने पर धमाकेदार डांस कर रही है। उछलती-कूदती और झूमती इस दुल्हन का डांस देख लोगों का यही कहना है कि इसे देख कर लग ही नहीं रहा कि ये खुद दुल्हन है।
यूजर्स ने जमकर किए कमेंट (Bride Dance Video)
सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं और 30 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं। वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये भूल गई है कि इसी की शादी है। दूसरे ने लिखा, लगता है दो पैक लगा लिया है। तीसरे यूजर ने कमेंट किया, जब मम्मी-पापा पसंद के लड़के से शादी करवा दें तो ऐसी ही खुश होती है। एक अन्य यूजर ने लिखा, लगता है सालों से रुका हुआ था दीदी का डांस, आज ब्लास्ट हो गया। कोई नहीं रोकेगा।