आजादी के अमृत महोत्सव पर रविवार को उद्घाटित भाग्य विधाता भवन बैतूल का आध्यात्मिक भाग्य बदलने में सहायक होगा। यह कहना था उन सभी लोगों का जो आज सुबह बालाजीपुरम रोड पर ब्रह्माकुमारीज के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे।
बैतूल से 3 किमी दूर बैतूल बाजार रोड पर बहुत विशाल और खूबसूरत भवन व आडिटोरियम ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा बनाया गया है। इस भवन का विधिवत उद्घाटन सुबह 11 बजे 20 मार्च रविवार को हुआ। संस्था का झंडा फहराकर, आरती उतारकर उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में संस्था के मुख्यालय माऊंट आबू से संस्था के कार्यकारी सचिव मृत्युंजय भाई, अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर उषा दीदी, भोपाल जोन प्रभारी अवधेश बहनजी शामिल थे।
इसके अलावा बैतूल के स्थानीय अतिथियों में सांसद डीडी उइके, विधायक द्वय निलय डागा और डॉ. योगेश पंडागरे, पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, समाजसेवी अरूण किलेदार, राजीव खंडेलवाल, राजू गुप्ता, परमजीत सिंह बग्गा सुनील व्दिवेदी, पिंटू परिहार, डॉ. मनीष लश्करे, डॉ. दीप साहू, ऋषिराम सरले समेत 3 हजार से अधिक ब्रह्माकुमारी भाई-बहन आदि शामिल थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ बैतूल जिले के सबसे बड़े आडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस आडिटोरियम में एक मंच दो फ्लोर के लिए बनाया गया है और करीब दो हजार लोगों की बैठक व्यवस्था इसमें बनाई गई है। दीप प्रज्जवलन के साथ बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए बैतूल जिला प्रमुख मंजू दीदी ने बताया कि पूरे विश्व के 137 देशों में करीब दस लाख समर्पित बहनें इस संस्था के सेवा कार्यों से जुड़ी हैं। कार्यक्रम का संचालन शैलजा दीदी कर रहीं थीं।
मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के कार्यकारी सचिव मृत्युंजय भाई ने कहा कि बैतूल में इतना विशाल और भव्य भवन बनना गौरव की बात है और समस्त स्थानीय लोगों के प्रयास व संकल्प से यह कार्य सिध्द हुआ है। माऊंट आबू से आई उषा दीदी ने क्रोध, अशांति आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की। कैसे हम मन को पवित्र कर स्वयं को शिव बाबा से जोड़ सकते हैं, यह भी बताया। दोनों अतिथियों ने अपने संबोधन के अंत में एक मिनट का ध्यान भी कराया।
स्थानीय अतिथियों में सांसद डीडी उइके ने जहां संस्था की गतिविधियों से निरंतर जुड़े रहने के साथ माऊंट आबू के अनुभव भी बताए। वहीं विधायक डॉ. निलय डागा और डॉ. योगेश पंडागरे ने संस्था के भवन और सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे हर कदम पर इस पुनीत अभियान में साथ हैं। एसपी ने कहा कि वे बचपन से ब्रह्माकुमारीज के सेवा कार्यों से प्रभावित हैं।
बैतूल में भी निरंतर बहनों के माध्यम से सेवा कार्यों की जानकारी मिलती रहती हैं। भोपाल से आई अवधेश दीदी ने भी ज्ञानवर्धक बातें बताकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ब्रह्माकुमारी बैतूल की सुनीता दीदी ने बताया दो दिवसीय कार्यक्रम में सम्मान समारोह और समर्पण समारोह भी होगा। सोमवार 21 मार्च की शाम गीता ज्ञान का अद्भुत कार्यक्रम होगा।