Borewell Rescue Opration: बोरवेल के गड्ढे में गिरा डेढ़ साल का मासूम, ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाकर सकुशल निकाला बाहर

▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला

Borewell Rescue Opration: खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने से मौत के लगातार सामने आ रहे मामलों और प्रशासन द्वारा इन्हें बंद करने की सख्त हिदायत के बावजूद अभी भी कई बोरवेल खुले पड़े हैं। यही कारण है कि इनमें बच्चों के गिरने की घटनाएं भी हो रही है। बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र में शनिवार को बोरवेल के गड्ढे में बच्चे के गिरने की एक और घटना हो गई। खैरियत यह रही कि समय रहते सचेत ग्रामीणों ने बच्चे को निकाल लिया। इससे बच्चे की जान बच गई।

Borewell Rescue Opration: बोरवेल के गड्ढे में गिरा डेढ़ साल का मासूम, ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाकर सकुशल निकाला बाहर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को बालक अरुण पिता छन्नू मर्सकोले उम्र डेढ़ साल निवासी सोनतलाई को उसकी मां कंचन बाई साथ में लेकर खेत के पास नाले में लकड़ी बीनने के लिए गई थी। इस दौरान खेलते हुए बालक धांधूसिंह परमार के खेत के बोरवेल के गड्ढे में गिर गया।

बालक मुख्य बोर में लगी लोहे की केसिंग पाईप के किनारे मिट्टी धंसकने से बने गड्ढे में करीब 8 से 10 फिट नीचे गिर गया था। इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण अखिलेश, गुरुदयाल, गोलू आदि वहां पहुंचे और उसे बाहर निकालने की कवायद शुरू की। ग्रामीणों ने हुक बनाकर बांस में बांधकर हुक अंदर डाला और बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया। इस मामले में आमला टीआई संतोष पंन्द्रे ने बताया कि खेत मालिक पर लापरवाही का मामला दर्ज होगा।

Borewell Rescue Opration: बोरवेल के गड्ढे में गिरा डेढ़ साल का मासूम, ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाकर सकुशल निकाला बाहर

उल्लेखनीय है कि जिले के मांडवी गांव में एक बच्चा खुले बोर में गिर गया था। प्रशासन की लाख मशक्कत के बावजूद भी उसे बचाया नहीं जा सका था। इसके बाद कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने अभियान चलाकर सभी खुले बोरवेल बंद करवाए थे। इस संबंध में सभी एसडीएम से इस बारे में प्रमाणपत्र भी मांगे गए थे। इसके बाद छावल गांव में भी एक खुले बोरवेल का मामला सामने आया था।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News