Bondada Engineering Share : शेयर बाजार में इन दिनों बोंडाडा इंजीनियरिंग तूफान मचा रखा है। इस वर्ष कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए, लेकिन बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ बहुत तेजी से उछाल कर रहा है। अभी 6 महीने पहले ही बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ 75 रुपये के दाम पर आया था। कंपनी के शेयर सोमवार 19 फरवरी को 889.40 रुपये पर पहुंच गए हैं।
इश्यू प्राइस से कंपनी का शेयर 1050 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 142.50 रुपये है।
- यह भी पढ़ें: Hero HF Deluxe: अब इस इंधन से चलेगी Hero HF Deluxe, नहीं होगी महंगे पेट्रोल की चिंता, जानें इसके फीचर्स…
इश्यू प्राइस से 1050% से अधिक चढ़ा (Bondada Engineering Share)
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) का आईपीओ 75 रुपये के दाम पर आया था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 अगस्त 2023 को खुला था और यह 22 अगस्त तक ओपन रहा। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 30 अगस्त 2023 को 142.50 रुपये पर लिस्ट हुए।
बता दें कि लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर 149.62 रुपये पर पहुंच गए। इसके बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी बनी हुई है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 19 फरवरी 2024 को 889.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 1050 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।
- यह भी पढ़ें: Oppo F25 : 16GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरा! तगड़े फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा Oppo F25
इतनर ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था IPO (Bondada Engineering Share)
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) का आईपीओ टोटल 112.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 100.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, अदर्स कैटेगरी में 115.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे।
आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 120000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। बोंडाडा इंजीनियरिंग की शुरुआत 2012 में हुई है। बोंडाडा इंजीनियरिंग, टेलिकॉम और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में ऑपरेट करने वाली कंपनियों को ईपीसी और ऑपरेशंस एंड मेंटीनेंस सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
- यह भी पढ़ें: DA Hike 2024: चुनाव से पहले कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇