Bobby Deol Birthday: आज बॉबी देओल Bobby Deol का बर्थडे है उन्होंने उनके बर्थडे के मौके पर अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। वह आगामी फिल्म ”कंगुवा” (Kanguwa) में नजर आएंगे। जिसका पोस्टर आज उनके बर्थडे पर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में बॉबी उदिरन का रोल करने वाले हैं। जो कि देखने पर ही पता लग रहा है कि काफी खतरनाक किरदार में नजर आएंगे। बॉबी देओल (Bobby Deol) का यह पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। (Bobby Deol Birthday)
Bobby Deol Birthday पर रिलीज हुआ पोस्टर
इस पोस्टर में आप देखेगे कि बॉबी देओल (Bobby Deol) उदिरन के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उस पोस्टर में उनके आसपास काफी महिलाएं भी नजर आ रही है। बॉबी देओल (Bobby Deol) का पूरा लुक काफी डरावना दिखाई दे रहा है जैसे कि उनके बड़े बाल, हथियार और उनकी बाई आंख, इन सब की वजह से ही उनका ऐसा भयानक लुक नजर आ रहा है। बॉबी ने खुद इस पोस्टर को साझा किया है।
वहीं आपको बता दें फिल्म के लीड एक्टर और स्टार सूर्या ने भी बॉबी का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे बॉबी देओल भाई। थैंक्यू इतनी अच्छी दोस्ती के लिए। आपका ‘कंगुवा’ (Kanguwa) में शक्तिशाली उदिरन का ट्रांसफॉर्मेशन देख मजा आ गया। (Bobby Deol Birthday)
फिल्म ‘कंगुवा’ के स्टार कास्ट (Bobby Deol Birthday)
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इस फिल्म को शिवा डायरेक्ट करेंगे। साथ ही इसमें सूर्या लीड रोल में नजर आएंगे। इस मूवी में सूर्या और बॉबी के अलावा दिशा पाटनी (Disha Patni) भी दिखेगी। वहीं फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद कंपोज कर रही है।
इतनी भाषाओं में रिलीज होगी यह फिल्म (Bobby Deol Birthday)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguwa) 38 भाषा में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 2डी और 3डी वर्जन में रिलीज होने वाली है। मेकर्स का कहना है कि फिल्म को आईमैक्स स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाए। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर का कहना है कि फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguwa) तमिल इंडस्ट्री (tamil industry) की बड़ी फिल्म में से एक होगी। इस फिल्म की शूटिंग वहां की गई, जहां अब तक तमिल (tamil industry) की एक भी फिल्म की शूटिंग नहीं हुई।
बॉबी का तमिल डेब्यू है जबरदस्त (Bobby Deol Birthday)
बता दें बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अभी तक हिंदी फिल्मों में ही काम किया है, लेकिन अब वह इस फिल्म के जरिए तमिल इंडस्ट्री में भी डेब्यू कर रहे हैं। तमिल डेब्यू करने पर यह भी उम्मीद की जा रही हैं कि इसके बाद बॉबी तेलुगु फिल्म (telugu movie) में भी काम कर सकते हैं। (Bobby Deol Birthday)
मनोरंजन अपडेट/देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇