जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति लालवाड़ी के द्वारा गांव की नदी में सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान इमरती रामपाल मोड़क, जितेंद्र नावंगे, जयपाल मोड़क, डॉलेंद्र वागद्रे मप्र जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक अरविंद माथनकर एवं अनेक श्रमदानी मौजूद थे।
आने वाले दिनों में तापमान और अधिक बढ़ेगा। ऐसे में नदी का पानी सूखने लगता है। इसलिए नदियों एवं तालाबों, पोखरों व अन्य जल स्रोतों को संरक्षण करना इस समय बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य को लेकर जल अभिषेक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ताकि लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता आए।
ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां जल संरक्षण को लेकर आमला ब्लॉक के गांव-गांव में जन जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। जिसमें जनभागीदारी से नदियों के संरक्षण के लिए बोरी बंधान, साफ-सफाई और गहरीकरण जैसे कार्य जल संरक्षण के लिए किए जाते हैं। जिसके तहत लालावाड़ी, ठानी, बोरी खुर्द, अंधारिया, लादी की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने कार्य किए।
इस अवसर पर ग्राम के सरपंच हरि यादव, जनपद सदस्य मारुति सातनकर, सचिव शरद बेडरे, कमलेश यादव, पर्यावरण विकास समिति के लखन यादव, उमेश यादव, बलवंत इवने, सूरज यादव, ग्राम सचिव ठानी राजेन्द्र गंगारे, सुखदेव यादव, राजू सीलू, पप्पू यादव, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ठानी, लादी के सदस्य उपस्थित रहे।
World Water Day: बैतूल में जल सरंक्षण के लिए खोदी खंतियाँ, गंगावतरण अभियान के श्रमदानियों की पहल
जलाभिषेक अभियान कार्यक्रम अंधारिया में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सचिव मनोज गढ़ेकर, ग्राम प्रधान रजनी नरवरे, प्रवीण झाड़े, नवांकुर संस्था अभिनव समाज कल्याण संगठन घनीराम गढ़ेकर परामर्शदाता (cmcldp), रोजगार सहायक प्रमोद सोनारे, सुधाकर उमरे, रामकिशोर सिमैया, विजय मगरदे, आदि उपस्थित थे।