बैतूल जिले के प्रख्यात आरएसके कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अरुण कुमार सिंह किलेदार के पुत्र अमर सिंह किलेदार (आशु भैय्या) के जन्मदिन पर इस वर्ष भी 30 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। आयोजन को लेकर उनके मित्रों और समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इस बारे में युवा समाजसेवी आशु किलेदार ने बताया कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। उसमें भी सबसे पहले रक्तदान है। इससे बढ़कर दुनिया में कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि आज के समय में कई लोग ऐसे हैं, जिनको सही समय पर रक्त नहीं मिलने के कारण उनकी जान चली जाती है।
जिला रक्तकोष में जरुरतमंदों को रक्त मिल पाए, इसी उद्देश्य से आरएसके ग्रुप इस रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहा है और आगे भी करेगा। मानव सेवा की दिशा में यह एक अनूठी पहल है। उन्होंने सभी से अपील की कि रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि आपके रक्त देने से किसी जरूरतमंद की जान बच जाती है। अगर आप स्वस्थ, तंदुरुस्त हो तो रक्तदान जरूर करें।