Blood donation : अमर सिंह किलेदार (आशु भैया) के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन 30 को, समर्थकों में खासा उत्साह

बैतूल जिले के प्रख्यात आरएसके कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अरुण कुमार सिंह किलेदार के पुत्र अमर सिंह किलेदार (आशु भैय्या) के जन्मदिन पर इस वर्ष भी 30 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। आयोजन को लेकर उनके मित्रों और समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

इस बारे में युवा समाजसेवी आशु किलेदार ने बताया कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। उसमें भी सबसे पहले रक्तदान है। इससे बढ़कर दुनिया में कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि आज के समय में कई लोग ऐसे हैं, जिनको सही समय पर रक्त नहीं मिलने के कारण उनकी जान चली जाती है।

जिला रक्तकोष में जरुरतमंदों को रक्त मिल पाए, इसी उद्देश्य से आरएसके ग्रुप इस रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहा है और आगे भी करेगा। मानव सेवा की दिशा में यह एक अनूठी पहल है। उन्होंने सभी से अपील की कि रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि आपके रक्त देने से किसी जरूरतमंद की जान बच जाती है। अगर आप स्वस्थ, तंदुरुस्त हो तो रक्तदान जरूर करें।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment