बैतूल। दो दिन पहले भैंसदेही क्षेत्र के अंतर्गत कोथलकुंड ग्राम में एक नन्हीं बच्ची एक्सीडेंट में घायल हो गई। बच्ची के परिजनों द्वारा उसे बैतूल के संजीवनी अस्पताल में भर्ती किया गया। इस दौरान ज्ञात हुआ कि परिवार की आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं है एवं बच्ची हेतु बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है।
इसकी जानकारी जैसे ही बैतूल टॉक्स के हर्ष राठौर को लगी, उन्होंने तुरंत ही जिला चिकित्सालय बैतूल पहुँचकर नन्हीं बच्ची दिव्या लोखंडे के लिए अपने बहुमूल्य रक्त बी पॉजिटिव रक्त का दान किया। हर्ष की इस संवेदनशीलता और पहल की सभी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं।