Block Level Jansunvai : ब्लॉक स्तर पर शुरू हुई जनसुनवाई, प्रचार-प्रसार के अभाव में पहुंचे मात्र 6 आवेदन

Block Level Jansunvai : ब्लॉक स्तर पर शुरू हुई जनसुनवाई, प्रचार-प्रसार के अभाव में पहुंचे मात्र 6 आवेदन
Block Level Jansunvai : ब्लॉक स्तर पर शुरू हुई जनसुनवाई, प्रचार-प्रसार के अभाव में पहुंचे मात्र 6 आवेदन

अंकित सूर्यवंशी, आमला

Block Level Jansunvai : कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम प्रति मंगलवार आयोजित किया जाता है। उसी की तर्ज पर ब्लॉक स्तर में भी जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर जनपद पंचायत के सभा कक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हालांकि प्रचार प्रसार के अभाव में मात्र 6 ही आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जनसुनवाई कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, लेकिन उसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं है। इस वजह से कई ग्रामीण जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदन लेकर पहुंचे ही नहीं है। (Block Level Jansunvai)

पूर्व जनपद सदस्य राजेश वट्टी ने बताया कि जनपद पंचायत आमला के सभा कक्ष में प्रति मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम आज से ही शुरू किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं है। अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। इसकी वजह से ग्रामीण अपनी समस्या रखने के लिए जनसुनवाई में पहुंच नहीं पाए हैं। (Block Level Jansunvai)

राजेश वट्टी ने कलेक्टर से मांग की है कि जनसुनवाई कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रति मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे। इस विषय में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला शैलेंद्र बड़ोनिया ने कहा कि आज से ही जनसुनवाई शुरू हुई है। आज 6 आवेदन प्राप्त हुए है। (Block Level Jansunvai)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News