राकेश अग्रवाल, मुलताई
Blast In Cylinder : मुलताई ब्लॉक की ग्राम पारडसिंगा में बीती रात दो मकान में आग लगने से गैस सिलेंडर फट गया। जिससे कि लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। बताया जा रहा है कि मकान में अज्ञात कारणों से आग लगी थी, जिसके बाद दोनों ही मकान के लोग घर से बाहर निकल गए थे। आग इतनी तेज थी कि घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया। जिससे भारी नुकसान हुआ है। मुलताई से दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
दमकल के कर्मचारी सुमित पूरी ने बताया कि रात 2.05 बजे के लगभग ग्राम पारडसिंगा में नरसिंग गावंडे और लक्ष्मण गावंडे के मकान में आग लग गई थी। आग लगने के कारण मकान में रखा रसोई गैस सिलेंडर भी फटा। जिसके कारण दोनों मकान पूरी तरह से आग की चपेट में आ गए। (Blast In Cylinder)
- Read Also : Desi Jugaad: बंदे ने जुगाड़ लगाकर ड्रम और मोटर से बनाई वॉशिंग मशीन, Video देख लोग हुए हैरान
आग लगने के कारण मकान में रखा 30 बोरे गेहूं, 15 बोरे सोयाबीन, मक्का लगभग 10 बोरे, नगद 30 हजार के लगभग, सोने एवम चांदी के एक से डेढ़ लाख के आभूषण, 8 बोरे के लगभग धान, घर का पूरा सामान और पूरे परिवार के जरूरी कागज भी जल गए। (Blast In Cylinder)
- Read Also : Pataakhon Par Pratibandh : वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए धुएं एवं धमाकेदार आवाज वाले पटाखों पर लगा प्रतिबंध
सूचना मिलते ही मुलताई नगर पालिका की दोनों फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच के आग पर काबू पाया। फायर कर्मचारी मनोज सिंग, दीपक अहिरवार, सुमित पूरी, गिरीश पीपले, धनराज पवार ने लगभग 3 घण्टे की मशक्कत के बाद बमुश्किल आग बुझाई है। (Blast In Cylinder)
- Read Also : Jokes : कंजूस पिता- मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बने, बेटा- क्यों? पढ़ें मजेदार जोक्स….
डीजे की धुन पर नाचने के बाद थम गई महिला की सांसें
मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
बीती रात ग्राम में प्रति वर्ष की तरह माँ लक्ष्मी जी के विसर्जन के बाद जुलूस निकाला गया। जुलूस डीजे की धुन पर निकाला गया। सभी लोग खुशी-खुशी नाचते गाते चल रहे थे। माँ लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी की जा रही थी। सभी डीजे की धुन पर नाच गाना कर रहे थे कि इसी बीच ग्राम की 45 वर्षीय कम्मो पति लक्ष्मण आहके भी जुलूस में नाचते हुए चल रही थी।
अचानक उसकी सांसें रुक गई और वह गिर गई। उसे उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे यह खुशी मातम में बदल गई। लक्ष्मण का परिवार उजड़ गया। गरीब लक्ष्मण के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है।
- Read Also : Uttarkashi Tunnel Rescue : सुरंग में फंसी 41 जानों को बचाने की जद्दोजहद जारी, इस तरह चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com