Blanket Cleaning In Home : सर्दियों के मौसम में कई दिनों तक धूप नहीं निकलने के कारण कपड़ों को सुखाना बहुत ही मुश्किल काम होता है। इस मौसम में कपड़ों को पंखे और वॉशिंग मशीन के मदद से सुखाना पड़ता है। खासतौर पर तो सर्दियों के मौसम में सभी घरों में कंबल का इस्तेमाल करते है। (Blanket Cleaning In Home)
कई घरों में लोग पढ़ाई लिखाई से लेकर खाना पीना, टीवी देखना आदि सभी काम कंबल बिस्तर पर ही बैइ कर करते है, जिससे कंबल (रजाई) ज्यादा गंदे हो जाते है, जिसे साफ करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। लेकिन उन्हें साफ करना भी जरूरी होता है। अगर आपको भी पानी में धोना और इसे सुखाना मुश्किल काम लगता है। तो आइए जानते है कंबल को बिना पानी क्लीन और फ्रेश करने का आसान तरीका (Blanket Cleaning In Home)….
सर्दियों में कैसे साफ करें कंबल और रजाई (Blanket Cleaning In Home)
बेकिंग सोडा (Blanket Cleaning In Home)
सबसे पहले आप अपने कंबल को किसी सर्फेस पर अच्छी तरह से बिछा लें। अब एक छन्नी की मदद से बेकिंग सोडा को अच्छी तरह कंबल पर छिड़कना शुरू करें। आधे घंटे बाद किसी ब्रश की मदद से कंबल को झाड़ दें। इस तरह कंबल बैक्टीरिया फ्री हो जाएगा और क्लीन फ्रेश दिखेगा। (Blanket Cleaning In Home)
- Also Read: PM Suryoday Yojana: क्या है ‘पीएम सूर्योदय योजना’ इन घरों पर सोलर पैनल लगाएंगी सरकार, जानें डिटेल…
गुलाब जल और विनेगर (Blanket Cleaning In Home)
बता दें कि जब कंबल और रजाई से बदबू आना शुरू हा जाए, तो एक बोतल में गुलाब जल और विनेगर मिक्स करके कंबल पर छिड़क दीजिए। कुछ देर आप कंबल को फैला कर हवा में रखा दीजिए। इससे बदबू गायब हो जाएगी।
विनेगर, बेकिंग सोडा और पानी (Blanket Cleaning In Home)
सबसे आसान तरीका है कि सबसे पहले एक बर्तन में विनेगर, बेकिंग सोडा और पानी का सॉल्यूशन तैयार कर लीजिए और उसे कंबल पर छिड़क दीजिए। अब किसी कैसरॉल के ढक्कन या लीड को तौलिए से लपेट लीजिए, फिर इसकी मदद से कंबल को अच्छी तरह रगड़कर पोछिए, फिर हवा में फैला दीजिए। इससे कंबल साफ हो जाएगा और बदबू भी नहीं आएगी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇