BJP Sankalp Patra : भाजपा का घोषणा पत्र जारी, UCC से लेकर अगले 5 वर्ष तक मुफ्त राशन का वादा, जानें क्‍या है खास

By
On:

BJP Sankalp Patra : लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के लिए कई बड़े फैसले लिए है, जिसे अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर जारी किया गया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 वरिष्ठ नेताओं की एक समिति ने घोषणापत्र तैयार किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समिति की संचालक हैं। आइए जानते है भाजपा के घोषणापत्र की बड़ी बातें….

भाजपा के घोषणापत्र की अहम बातें (BJP Sankalp Patra)-

अगले पांच साल तक मिलेगा राशन- घोषणापत्र में कहा गया है कि साल 2020 से 80 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। अगले पांच वर्षों तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन देना जारी रखेंगे। 

हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इससे इन परिवारों का बिजली बिल जीरो हो जाएगा।

बहनों को लखपति दीदी बनाने का वादा- एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया है। अब तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे। 

महिला एसएचजी को सर्विस क्षेत्र से जोड़ेंगे- महिला एसएचजी को कौशल और संसाधनों के माध्यम से आईटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रिटेल और पर्यटन के क्षेत्रों से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।

पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून लागू करेंगे- घोषणापत्र में कहा गया है कि सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है। अब, इस कानून को सख्ती से लागू करके, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा देंगे। 

70 साल उम्र वालों को आयुष्मान योजना में लाने का वादा- 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

एमएसपी में बढ़ोतरी- घोषणापत्र में कहा गया है कि प्रमुख फसलों के लिए एमएसपी में अभूतपूर्व वृद्धि की है। समयबद्ध तरीके से एमएसपी में वृद्धि को जारी रखेंगे।

सब्जी उत्पादन के लिए नए क्लस्टर बनाएंगे- अन्नदाताओं को जरूरी कृषि इनपुट प्रदान करके पौष्टिक सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देंगे। साथ ही प्याज, टमाटर, आलू आदि जैसी आवश्यक सब्जियों के उत्पादन के लिए नए क्लस्टर स्थापित करेंगे। इन क्लस्टर्स में भंडारण और वितरण की सुविधाएं भी प्रदान करेंगे।

हर गरीब को पक्का घर देना- भाजपा सरकार ने गरीबों को चार करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए तीन करोड़ घर और बनाने का संकल्प।

डेयरी और सहकारी समितियों की संख्या बढ़ेगी- सहकारिता से समृद्धि के विजन पर चलते हुए भाजपा राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी। देशभर में डेयरी और सहकारी समितियों की संख्या भी बहुत बड़ी मात्रा में बढ़ाई जाएगी।

वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार होगा- भाजपा देश के कोने-कोने में वंदे भारत ट्रेनों का भी विस्तार करेगी। देश में वंदे भारत के तीन मॉडल चला करेंगे – स्लीपर, चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो। उसी प्रकार से आधुनिक और विकसित भारत की दिशा में आज अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है और करीब पूर्ण होने की ओर है।

इसके अलावा घोषणापत्र में यह बड़े वादे भी किए-

  • स्वनिधि योजना का गांवों तक विस्तार होगा।
  • सभी को स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
  • सीमापार घुसपैठ पर नकेल।
  • मछुआरों के लिए बीमा योजना।
  • समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी।
  • पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।
  • 14 करोड़ से अधिक परिवारों को जल जीवन मिशन का और अधिक विस्तार किया जाएगा।
  • राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन की समीक्षा।
  • मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए की जाएगी
  • दिव्यांगों को पीएम आवास में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • ट्रांसजेडर को भी पहचान और प्रतिष्ठा दी है/ इनको भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा।
  • जन औषधि केंद्र पर 80% डिस्काउंट के साथ दवाएं मिलेगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment