बीजेपी ने इस बार आखरी समय पर उम्मीदवार घोषित करने की परिपाटी खत्म कर नई परम्परा चालू की है। इसके तहत बीते दिनों मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
अब उसी कड़ी में सोमवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है। इसमें 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है।
इनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है। सीधी से सांसद रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है।
इससे पहले भी बीजेपी ने पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इस बार बैतूल जिले से घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने पूर्व विधायक स्वर्गीय सज्जन सिंह की धर्म पत्नी गंगा बाई उईके को टिकट देकर प्रत्याशी घोषित किया है।