bike theft : मुलताई में थम नहीं रही मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं, अब रेलवे क्वार्टर से बाइक चुरा ले गए चोर

♦ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के मुलताई नगर में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। बाइक चोर बेधड़क होकर रात में मकानों के सामने खड़ी बाइक चुरा कर पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। पुलिस थाना में हर एक-दो दिन के अंतराल में बाइक चोरी की शिकायतें हो रही है। लेकिन पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज करने तक ही सीमित है। बाइक चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे हैं।

wife harassed husband : साहब… पत्नी की हर ख्वाहिश करता हूं पूरी फिर भी गाली गलौज कर करती है अपमानित, मुझे दिलाएं न्याय…

बीते 22 मई की रात में अज्ञात चोरों ने रेलवे क्वार्टर के सामने खड़ी एक बाइक पर हाथ साफ कर दिया। रेलवे कॉलोनी निवासी रेलकर्मी महेंद्र प्रजापति ने बताया कि 22 मई की रात में उन्होंने अपनी बाइक हीरो एचएफ डीलक्स रेलवे क्वार्टर के सामने खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा तो घर के सामने खड़ी बाइक नदारद मिली। महेंद्र प्रजापति की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Missing : बैतूल की एक सोसाइटी का सहायक प्रबंधक 18 दिनों से लापता, सीसीटीवी फुटेज में यहां आया नजर, परिवार चिंतित और आशंकित

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment