Bike Me aag: साइकिल से टकराते ही धू-धूंकर जलने लगी बाइक, हुई खाक, घायल छात्रा को पहुंचाया अस्पताल; ट्रेन हादसे में घायल की मौत

By
Last updated:

Bike Me aag: साइकिल से टकराते ही धू-धूंकर जलने लगी बाइक, हुई खाक, घायल छात्रा को पहुंचाया अस्पताल; ट्रेन हादसे में घायल की मौत

▪️ राजेंद्र गोहे, बीजादेही

Bike Me aag: बैतूल जिले में मोटर साइकिलों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में बैतूल और बैतूल बाजार के बीच नेशनल हाईवे पर एक हादसे के बाद मोटर साइकिल में आग लग गई थी। अब शाहपुर क्षेत्र में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। शाहपुर में जनपद पंचायत अध्यक्ष के घर का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ा वहीं उनके पड़ोसी की मोटर साइकिल चुरा ली। उधर बैतूल में ट्रेन हादसे में घायल यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नीमगढ़ निमिया से स्कूली छात्रा किरण यादव अपनी साइकिल से बीजादेही स्कूल जा रही थी। इसी बीच रास्ते में ग्राम बरजोरपुर में एक मोटर साइकिल चालक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद आश्चर्यजनक रूप से मोटर साइकिल में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते इतना भीषण रूप धारण कर लिया कि बुझाने का मौका भी नहीं दिया और पूरी बाइक धूं-धूं जलकर खाक हो गई। वहीं हादसे में छात्रा घायल हो गई। उसे ग्रामीणों द्वारा बीजादेही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां देखें बाइक में आग का वीडियो…

रेल दुर्घटना में घायल युवक की मौत

ट्रेन हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किशोर पिता यशवंत राव (45) निवासी करीबाग बारंगल आंधप्रदेश विगत 11 नवंबर को मरामझिरी के पास ट्रेन से गिर गया था। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। कुछ दिन उपचार के बाद किशोर अस्पताल से अपने आप चला गया। इसके बाद बैतूलबाजार मिलानपुर के पास किशोर बेहोशी की हालात में पड़ा मिला। 108 एम्बुलेंस की सहायता से युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों का अभी पता नहीं चल पाया है। परिजनों की तलाश की जा रही है।

शाहपुर में चोर मचा रहे हैं तांडव

▪️ नवील वर्मा, शाहपुर

शाहपुर क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। आए दिन चोर कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो कहीं घरों के ताले टूट रहे हैं। बीती रात नगर के पाठई रोड पर स्थित किराना दुकान के सामने रखी मोटर साइकिल ले गए तथा जनपद अध्यक्ष के सूने आवास का ताला तोड़कर सामान बिखेर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर नगर के पाठई रोड स्थित राजेंद्र राय की किराना दुकान के सामने रखी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-48/एमएन-2825 रात में अज्ञात चोरों ने चुरा ली। इसके पास में ही रह रहे शाहपुर जनपद अध्यक्ष शिवशंकर मवासे के आवास का मेन ताला भी उन्होंने तोड़ा और घर में प्रवेश किया। घर के सामान को खंगाल कर उन्होंने बिखेर दिया।

जनपद अध्यक्ष शिवशंकर मवासे कुछ दिन पहले ही यहां रहने आए थे। सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने उनके घर का ताला टूटा हुआ तथा घर का पूरा सामान घर के बाहर बिखरा हुआ देखा तो शाहपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया तथा जांच की जा रही है। जानकारी लगते ही नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक, पार्षद ललित बारस्कर के साथ घटना पर पहुंचे और जायजा लिया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News