Bike Ka Desi Jugaad : सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ अक्सर वायरल होते रहते हैं। भारतीय लोग जुगाड़ लगाकर क्या-क्या नहीं बना लेते है और वो हर किसी को पसंद आता है। अब एक जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक किसान ने काफी कम खर्चे में कबाड़ की पुरानी स्प्लेंडर बाइक को जोड़कर एक छोटा ट्रैक्टर बनाया है, जो खेत में काम करता है। (Bike Ka Desi Jugaad)
इस ट्रैक्टर की मदद से खेती में बुआई और छिड़काव जैसे काम आसानी से हो रहे हैं, इसलिए किसान की बाईक का देसी जुगाड़ लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। वैसे भी किसानों के लिए बहुत ही मुश्किल काम होता है हल चलाना, बुवाई और छिड़काव करना आदि। इस समस्या से राहत पाने के लिए किसा से यह मिनी ट्रैक्टर बनाया है। आइए जानते है इस मिनी ट्रैक्टर की खासियत क्या है। (Bike Ka Desi Jugaad)
- Also Read: Desi Jugaad : सुई में धागा पिरोने शख्स ने भिड़ाया जबरदस्त जुगाड़, यूजर्स बोले- कमाल का है ये आइडिया
खेेतों में काम करता है ये छोटू ट्रैक्टर (Bike Ka Desi Jugaad)
शख्स ने स्प्लेंडर बाईक पर थोड़े पैसे खर्च करके घर पर ही जुगाड़ से ट्रैक्टर बना लिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस बाइक में पिछले टायर हटा दिए हैं और उसकी जगह खेत जोतने वाला हल लगाया दिया गया है। इसके साथ ही दो टायर जोड़कर बाइक को मिनी ट्रैक्टर का लुक दिया गया है। बाइक को ट्रैक्टर में बदलने के बाद ये किसान इससे अपने खेत में चला रहा है। जिस तरह ट्रैक्टर में धूप से बचने के लिए उसके उपर एक छतरी लगी होती है, ठीक वैसा ही बनाने के लिए किसान ने इस मिनी ट्रैक्टर पर एक शेड लगाया है। (Bike Ka Desi Jugaad)
स्प्लेंडर बाईक में रिव्हर्स गिअर का भी सिस्टम दिया हुआ है। जिसके लिए इंजन के बाजू में एक बक्सा तैयार करके वहा क्लच प्लेट और रिव्हर्स गिअर रखा गया है। रिव्हर्स गिअर डालते ही ट्रॅक्टर पीछे की तरफ दौड़ने लगता है।
ये है मिनी टैक्टर की खासियत (Bike Ka Desi Jugaad)
इस ट्रैक्टर की खासियत यह है कि यह तीन पहिया होने के कारण कम जगह में मुड़ सकता है। इस जुगाड़ की मदद से एक लीटर पेट्रोल में एक एकड़ जमीन तक फसलों का कल्टीवेशन, छिड़काव और बुवाई की जा सकती है। इसलिए किसान के लिए यह बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है। (Bike Ka Desi Jugaad)
- Also Read: Desi Jugaad : इस शख्स ने जुगाड़ से ऑल्टो कार को बना दिया Hilux, वीडियो देखकर घूमा लोगों का दिमाग
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇