Bike ka Desi Jugaad: देसी जुगाड़ के मामले में तो भारतीय मास्टर्स की डिग्री हासिल किए हुए है। भारतीय लोग हर परेशानी का समाधान निकाल ही लेते है। यकीन नहीं होता की वाकई में ये सच है या एक सपना। एक शख्स ने अपने बाइक का माइलेज बढ़ाने के लिए ऐसा जुगाड़ भिड़ाया है, जिस पर यकिन करना मुश्किल होगा। इस वीडियो में शख्स ने देसी जुगाड़ से बाइक को एलपीजी सिलेंडर से चला डाला, जिसका माइलेज भी एकदम जबरदस्त है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, इस वीडियो को India travels नाम के फेसबुक पेज अकाउंट से शेयर किया गया था। एलपीजी (LPG) से चलने वाली इस बाइक का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा हैं। यह वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है, जहां शख्स अपनी पुरानी बाइक में एलपीजी सिलेंडर फिट कराकर चला रहे हैं। खास बात यह है कि एलपीजी (LPG) से चलने वाली ये बाइक जबरदस्त माइलेज दे रही है। इसी वजह से शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।
150 किलोमीटर का माइलेज दे रही बाइक (Bike ka Desi Jugaad)
वीडियो में कुछ बाइक्स को दिखाया जा रहा है जिन्हें चलाने के लिए एलपीजी सिलेंडर लगाया गया है। सिलेंडर को बाइक के पीछे लगाया गया है जहां आमतौर पर लोग डिक्की लगवाते हैं। सिलेंडर को लगाने के लिए बाइक के पीछे डब्बे जैसा कैबिनेट बनाया गया है जिसके अंदर 2 किलो का एलपीजी सिलेंडर फिट होता है। इस सिलेंडर से निकलने वाली पाइप अंदर ही अंदर बाइक के इंजन तक पहुंचती है। वीडियो में यह ही दिखाया गया है कि बाइक के पेट्रोल टैंक का नॉब बंद रहने के बाद भी बाइक चल रही है, यानि बाइक गैस से चल सकती है।
यहां देखें वीडियो (Bike ka Desi Jugaad)….
वीडियो में बताया गया है कि गैस से चलने वाली यह बाइक फुल टैंक में 150 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है। यानि 2 किलो एलपीजी में इस बाइक को 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं गैस से बाइक को चलाने का खर्च महज 50-60 पैसे प्रति किलोमीटर है, जबकि पेट्रोल से चलने वाली आम बाइक पर 2-3 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है।
नोट: बैतूल अपडेट को यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्राप्त हुआ था। इसके बाद हमने इस वीडियो का मूल स्रोत पता किया तो पाया कि यह फेसबुक पेज के India Travels पेज पर अपलोड किया गया था। हम इसलिए उक्त पेज की लिंक भी यहां दे रहे हैं….
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇