Bikaner Unique Marriage : सोशल मीडिया की एक खास बात यह भी है कि जो भी चीजें होती हैं वह काफी तेजी से वायरल होती हैं। कई बार लोग वायरल हुई चीजों को देखकर हंसते हैं तो कई बार सर पकड़ लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही सिर पकड़ लेने वाला एक मामला सामने आया ह। बता दें यह मामला बीकानेर का है जहां एक परिवार द्वारा छपवाया गया शादी का कार्ड चर्चा में है। परिवार ने जिस समय यह कार्ड छपवाया था उस समय उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि यह वायरल खबर बन जाएगी। आखिर क्या था इस कार्ड में ऐसा? आइए जानते है….
शादी के इस कार्ड में ऐसा क्या था खास?
सबसे मजेदार बात यह है कि शादी के इस कार्ड में न ही कोई शायरी लिखी हुई थी और न ही कोई कहानी। लेकिन, फिर भी यह कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें शादी के इस कार्ड को एक जॉइंट फॅमिली ने छपवाया था। जिसमें परिवार के 17 भाई-बहनों की शादी की जाने की बात लिखी हुई थी। बीकानेर के नोखा में 12 दूल्हे बारात लेकर पहुंचे जहां इससे पहले भी 5 चचेरी बहनों की बारात निकाली गयी थी। एक ही परिवार से 17 लोगों की शादी की गयी। अपने जॉइंट फैमिली को दुनिया के सामने मिसाल के तौर पर पेश करने के लिए गांव में रहने वाले सुरजाराम गोदारा ने अपने 17 पोते-पोतियों की शादी एक साथ की। कारण यहीं था कि परिवार ने जो शादी का कार्ड छपवाया था उसमें सभी के नाम मौजूद थे। शादी के लिए छपवाए गए इस कार्ड में सिर्फ दूल्हे और दुल्हनों के नाम थे।
- यह भी पढ़ें : Garud Puran : किसी की मृत्यु होने पर पूरे गांव में किसी घर में क्यों नहीं जलता चूल्हा, यह है इसकी वजह
बचत की पेश की मिसाल
दरअसल, ये परिवार लोगों के सामने मिसाल पेश करना चाहता था1 उन्होंने सबकी शादियां एक साथ करवा कर खाने-पीने के खर्च में जबरदस्त बचत की। साथ ही उन्होंने शादी का कार्ड भी एक ही छपवाया। एक दिन पांच पोतियों की शादी हुई और उसके अगले दिन बारह पोतों की शादी हुई। इस शादी की दूर-दूर तक चर्चा हो रही है। साथ ही अब सोशल मीडिया पर इस शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। इसमें लिखे गए नामों से ही पूरा कार्ड भर गया। लोग इस कार्ड की तस्वीर देखकर हैरान भी हैं और उनके चेहरे की मुस्कान भी कम नहीं हो रही है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇