Bijli current se maut : बिजली करंट की चपेट में आने से दो बैलों की हुई मौत, हाल ही में खरीदी थी 60 हजार की जोड़ी

♦ विजय सावरकर, मुलताई
बैतूल जिले के प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम अमरावती घाट में आवासीय क्षेत्र में खुले स्थान पर बंधे दो बैलों की बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इससे किसान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। किसान ने यह जोड़ी हाल ही में खरीदी थी।

शुक्रवार दोपहर में ग्राम अमरावती घाट निवासी किसान पारण्या सातपुते के दो बैल मकान के सामने लगे लोहे के खंबे से बंधे हुए थे। दोपहर में हल्की बारिश हुई। जिसके चलते बिजली गुल हो गई थी। शाम 4 बजे के दरमियान बिजली आपूर्ति आरंभ हुई तो लोहे के खंभे से बंधे दोनों बैल बिजली करंट की चपेट में आ गए। इससे दोनों बैलों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Death in accident : शादी से लौट रहे थे वापस, बाइक फिसली और चार युवक हुए गंभीर घायल, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

ग्रामीणों ने बताया कि बैल जिस लोहे के खंभे से बंधे हुए थे, उससे सटकर सर्विस लाइन का तार पास ही स्थित बिजली के खंभे तक गया है। जिसमें जीआई तार भी लगा है। संभवत: इसी तार से खंबे में बिजली का करंट आया। वहीं जिस स्थान पर बैल बंधे थे, बारिश के कारण उस स्थान पर हल्का पानी जमा होने से जमीन भी गीली थी। किसान पारन्या सातपुते ने बताया हाल ही बैल जोड़ी खरीदी थी। घटना में 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

Lightning : आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, बालिका समेत 2 लोग घायल

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment