big decision : बिजली उपभोक्ताओं को अब नहीं दिए जाएंगे बिल, बिजली कंपनी ने लिया यह महत्वपूर्ण निर्णय

electricity bill system paperless : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अब बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं दिए जाएंगे। इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि उन्हें बिल का भुगतान ही नहीं करना है। उन्हें बिल का भुगतान बाकायदा पहले की तरह करना है, लेकिन अब उन्हें हाथों में पहले की तरह कागज पर प्रिंटेड बिल नहीं मिलेंगे। अब उन्हें बिजली बिल (electricity bill) केवल व्हाट्सएप (Whatsapp) पर या फिर ई-मेल (Email) पर ही मिलेंगे।

बिजली कंपनी मीटर रीडिंग और बिजली बिल के भुगतान को लेकर सुविधाओं में लगातार इजाफा करती आ रही है। इसी तारतम्य में अब एक बड़ा निर्णय यह लिया गया है और बिजली बिल की व्यवस्था को पूरी तरह से पेपरलेस कर दिया गया है। सबसे पहले व्यवस्था यह थी कि एक कर्मचारी पहले रीडिंग लेने आता था। वह ऑफिस जाकर रीडिंग दर्ज करवाता था। इसके बाद बिल प्रिंट होते थे। फिर यह बिल कर्मचारी द्वारा घर-घर जाकर वितरित किए जाते थे।

इसके बाद नई व्यवस्था यह लागू की गई कि मीटर रीडर के पास मीटर रीडिंग मशीन होगी। यह मशीन रीडिंग लेने के साथ ही तत्काल बिल प्रिंट करती थी। यह बिल उपभोक्ताओं को दिया जाता था। इसके अलावा बिजली कंपनी व्हाट्सएप पर भी बिजली बिल भेजती थी। हालांकि इसमें कई खामियां भी देखने को मिल रही थी। मीटर रीडर द्वारा जो बिल दिया जाता था, उसमें कम बिल राशि अंकित रहती थी। वहीं व्हाट्सएप पर जो बिल आता था, उसमें कई बार अधिक राशि रहती थी। बहरहाल, अब प्रिंट बिल देने की व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त कर दी गई है।

इन क्षेत्रों में लागू हुई व्यवस्था

बिजली कंपनी द्वारा निर्णय लिया गया है कि माह अक्टूबर 2022 से वितरण केन्द्र बैतूल शहर जोन-1, बैतूल शहर जोन-2, सारणी, मुलताई (शहर), रायआमला, मुलताई (ग्रामीण), घाटबिरोली, बैतूल (ग्रामीण), बैतूल बाजार, बिसनूर, बोरदेही, प्राभातपटटन, अम्बाडा, आमला (शहर), दुनावा, झल्लार, भैंसदेही के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कंपनी कि निर्देशानुसार बिजली बिल की व्यवस्था पेपरलेस की जा रही है। अब बिल वाटसअप मेसेज या ई-मेल के माध्यम से ही भेजे जाएंगे।

ऑनलाइन कर सकते भुगतान

इन बिलों का भुगतान उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाईन कंपनी के पोर्टल  https://services.mpcz.in/Consumer/#/ViewPayBillApp/bill-Payment पर या अपने मोबाईल के माध्यम से Phonepe, Googlepe, paytm, Upay app etc.) कर सकते हैं। इसके अलावा वितरण केन्द्र, एमपी ऑनलाईन, सीएससी सेंटरों पर या एटीपी मशीनों के माध्यम से बिल भरे जा सकते हैं। अब उपभोक्ताओं के पास कतार में खड़े रहने से बचने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं।

परेशानी हो तो इनसे संपर्क करें

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस व्यवस्था में किसी भी उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई होती है तो वे अपने किसी भी पुराने बिल की प्रति लेकर विद्युत वितरण कंपनी के संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर ऑनलाईन बिल भरने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं एवं जरूरी होने पर बिल की प्रति भी प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News