Big Update On NPS : आज शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन के पटल पर फाइनेंस बिल 2023 को रखा। इस दौरान वित्त मंत्री ने पेंशनर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने नेशनल पेंशन स्कीम को लेकर बड़ी बात कही है। वित्त मंत्री के ऐलान से पूरे देश में पेंशन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।
लोकसभा में वित्त मंत्री ने कहा लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत विदेशी दौरों पर क्रेडिट कार्ड भुगतान को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। इसे केंद्रीय रिजर्व बैंक को देखना चाहिए। निर्मला सीतारमण ने कहा कि अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं कि सरकारी कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा- मैं पेंशन के इस मुद्दे को देखने के लिए वित्त सचिव की अगुवाई में एक समिति गठित करने का प्रस्ताव करती हूं।
फाइनेंस बिल में रखें ये प्रस्ताव (Big Update On NPS)
आज लोकसभा में पेश किए गए फाइनेंस बिल में डेट म्यूचुअल फंड, जो इक्विटी में अपनी संपत्ति का 35 फीसदी से कम निवेश करते हैं, उन्हें लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स से वंचित करने का प्रस्ताव है। इस तरह के म्यूचुअल फंड पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा। यदि सदन से मंजूरी मिल जाती है तो ऐसी म्यूचुअल फंड योजनाओं के धारक जो अपनी संपत्तियों का 35 फीसदी इक्विटी शेयरों में निवेश करते हैं उन पर उनकी स्लैब के मुताबिक टैक्स लगेगा।
- Also Read: Gold Silver Rate Today: आज भी राॅॅकेट की रफ्तार से बढ़े़ सोने और चांदी के भाव, देखेंं आज के ताजा रेट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com