▪️निलेश साहू, झल्लार
Big incident of arson in Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बारिश के मौसम में आग लगने की एक बड़ी घटना हो गई। इस घटना में करीब दर्जन भर पशु जिंदा जल गए। आग लगने से खेत मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर सरपंच और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। नल जल योजना का ट्यूबवेल चालू करके आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक पशुओं की मौत हो चुकी थी।
इस साल जिले में गर्मी के सीजन में आग ने खूब कहर बरपाया। आग लगने की दर्जनों नहीं बल्कि सैकड़ों घटनाएं हुईं। कहीं मकान खाक हुए, कहीं खेत की फसल खाक हुई तो कहीं दुकानों में आग ने भारी नुकसान पहुंचाया। गर्मी खत्म होने पर बारिश शुरू हुई। इसके बाद लोगों ने यह सोचकर राहत महसूस की कि अब आग लगने की घटनाओं से निजात मिलेगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। भर बारिश में भी आग लगने की घटनाएं जिले में लगातार जारी हैं।
- ये भी पढ़ें : खौफनाक नजारा : उफनती नदी के बीच में फंसे आधा दर्जन बच्चे, बहने लगे 2 बच्चों ने चट्टान पकड़कर खुद को बचाया
अब ताजा मामला बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र का सामने आया है। यहां के विजयग्राम में बीती रात खेत में स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई। यह आग किसान महादेव और काल्या के मकान में लगी। उनका खेत गांव से आधा किलोमीटर दूर है। खेत में ही उनके मवेशी बंधे रहते हैं। बताया जाता है कि आग लगने से पूरा मकान खाक हो गया। इसके साथ ही मकान में बंधे 2 बैल, 3 भैंस, 2 बछड़ों और बकरियों की जलकर मौत हो गई। हालांकि बकरियों की तादाद भी दर्जन भर बताई जा रही हैं।
मकान से आग की लपटें उठते देख ग्रामीणों ने खेत मालिक और सरपंच को सूचना दी। सरपंच निलेश साल्वे और ग्रामीण रात करीब एक बजे मौके पर पहुंचे। नल जल योजना का ट्यूबवेल और नल चालू करवाए। उसकी सहायता से आग बुझाई। हालांकि तब तक पशुओं की मौत हो चुकी थी। आग लगने की घटना में लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। आग कैसे लगी, यह अभी साफ नहीं हुआ है।