भीषण आग का कहर: खेत के मकान में लगी आग, दर्जन भर पशुओं की हुई मौत, लाखों का नुकसान

Big incident of arson in Betul:भीषण आग का कहर: खेत के मकान में लगी आग, दर्जन भर पशुओं की हुई मौत, लाखों का नुकसान-betulupdate

▪️निलेश साहू, झल्लार

Big incident of arson in Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बारिश के मौसम में आग लगने की एक बड़ी घटना हो गई। इस घटना में करीब दर्जन भर पशु जिंदा जल गए। आग लगने से खेत मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर सरपंच और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। नल जल योजना का ट्यूबवेल चालू करके आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक पशुओं की मौत हो चुकी थी।

इस साल जिले में गर्मी के सीजन में आग ने खूब कहर बरपाया। आग लगने की दर्जनों नहीं बल्कि सैकड़ों घटनाएं हुईं। कहीं मकान खाक हुए, कहीं खेत की फसल खाक हुई तो कहीं दुकानों में आग ने भारी नुकसान पहुंचाया। गर्मी खत्म होने पर बारिश शुरू हुई। इसके बाद लोगों ने यह सोचकर राहत महसूस की कि अब आग लगने की घटनाओं से निजात मिलेगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। भर बारिश में भी आग लगने की घटनाएं जिले में लगातार जारी हैं।

अब ताजा मामला बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र का सामने आया है। यहां के विजयग्राम में बीती रात खेत में स्थित एक मकान में भीषण आग लग गई। यह आग किसान महादेव और काल्या के मकान में लगी। उनका खेत गांव से आधा किलोमीटर दूर है। खेत में ही उनके मवेशी बंधे रहते हैं। बताया जाता है कि आग लगने से पूरा मकान खाक हो गया। इसके साथ ही मकान में बंधे 2 बैल, 3 भैंस, 2 बछड़ों और बकरियों की जलकर मौत हो गई। हालांकि बकरियों की तादाद भी दर्जन भर बताई जा रही हैं।

Big incident of arson in Betul:भीषण आग का कहर: खेत के मकान में लगी आग, दर्जन भर पशुओं की हुई मौत, लाखों का नुकसान-betulupdate

मकान से आग की लपटें उठते देख ग्रामीणों ने खेत मालिक और सरपंच को सूचना दी। सरपंच निलेश साल्वे और ग्रामीण रात करीब एक बजे मौके पर पहुंचे। नल जल योजना का ट्यूबवेल और नल चालू करवाए। उसकी सहायता से आग बुझाई। हालांकि तब तक पशुओं की मौत हो चुकी थी। आग लगने की घटना में लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। आग कैसे लगी, यह अभी साफ नहीं हुआ है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles