Big Action of STF Bhopal: पंजाब ले जा रहे थे 18 पिस्टल, एसटीएफ ने घेरा तो बैतूल की ओर भागे, 120 किमी तक पीछा करके बैतूल पुलिस की मदद से झल्लार में दबोचा

Big Action of STF Bhopal: पंजाब ले जा रहे थे 18 पिस्टल, एसटीएफ ने घेरा तो बैतूल की ओर भागे, 120 किमी तक पीछा करके बैतूल पुलिस की मदद से झल्लार में दबोचा

Big Action of STF Bhopal: मध्यप्रदेश में एसटीएफ भोपाल ने एक बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ टीम (Special Task Force Team) ने रविवार तड़के करीब 3 बजे बैतूल जिले के झल्लार (Jhallar at Betul) में एक मारुति वैन से 18 पिस्टल बरामद की है। यह पिस्टल एक मारुति वैन से ले जाई जा रही थी। वैन में सवार 3 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। एसटीएफ द्वारा करीब 120 किलोमीटर तक पीछा करके इन्हें पकड़ा गया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपाल एसटीएफ (STF Bhopal) को जानकारी मिली थी कि वैन क्रमांक एमपी-09/बीए-5966 में कुछ लोग संदिग्ध हथियार लेकर पंजाब जा रहे हैं। यह सूचना मिलते ही एसटीएफ भोपाल ने पंजाब जा रही वेन की घेराबंदी शुरू की।

इस पर आरोपी होशंगाबाद/नर्मदापुरम से बैतूल (Hoshangabad/Narmadapuram To Betul) की ओर मुड़ गए। उधर एसटीएफ ने भी उनका पीछा करना शुरू किया। वैन के शातिर चालक ने तेज गति से वैन चलकर होशंगाबाद से बैतूल तक 90 किलोमीटर तक एसटीएफ को खूब चकमा दिया। इससे वेन एसटीएफ के हाथ नहीं लग सकी। इसके बाद चालक ने वैन परतवाड़ा रोड पर मोड़ दी।

झल्लार में एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहारे वैन में सवार तीन युवकों को दबोच लिया। झल्लार की शराब दुकान के पास आरोपियों ने छिपने का प्रयास भी किया, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उनको दबोच लिया। बताया यह भी जाता है कि इस बारे में सूचना मिलने पर बैतूल में भी वैन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार झल्लार में इन्हें पकड़ लिया गया।

एसटीएफ टीम ने जिन तीन युवकों को पकड़ा है, इनमें एक बुरहानपुर का और दो अन्य दूसरे स्थान के बताए जा रहे हैं। आरोपियों को पकड़कर झल्लार थाने ले जाया गया। वहां पर वैन की तलाशी के बाद उसमें रखी 18 पिस्टल बरामद की गई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में इन्हें पंजाब ले जाकर बेचने की जानकारी लगी सामने आने की बात कही जा रही है। यह पूरा मामला एसटीएफ से जुड़ा है, इसलिए स्थानीय पुलिस को अधिक जानकारी नहीं है।

इस बारे में एएसपी नीरज सोनी (Betul ASP Neeraj Soni) का कहना है कि एसटीएफ की टीम ने बैतूल पुलिस की मदद से तीन युवकों को झल्लार में पकड़ा है। इन्हें पकड़कर भोपाल ले जाया गया है। पूरी कार्रवाई एसएफटी भोपाल द्वारा की गई है। इसलिए एसटीएफ ही इस बारे में अधिक जानकारी दे सकेगी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News