Big Accident: बैतूल-इंदौर हाईवे पर भीषण हादसा, तीन की मौत, आधा दर्जन घायल; शव सड़क पर रख प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण

Big Accident: (बैतूल)। बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर जिला मुख्यालय के समीप दनोरा में बीती रात भीषण हादसा हो गया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर पलटे डीजे वाहन में घायल लोगों का रेस्क्यू करने गांव वाले पहुंचे थे। उन्हें हाईवे से आ रहे एक टवेरा वाहन ने टक्कर मार दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीण हाईवे पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थावड़ी गांव के पवन धुर्वे, अरविंद उइके और अजय धुर्वे शादियों में डीजे बजाने का काम करते हैं। वे गुरुवार को बोरगांव की एक शादी में डीजे लेकर गए थे। बोरगांव से पिकअप में डीजे लेकर वापस अपने गांव थावड़ी लौट रहे थे।

यहां देखें वीडियो….

पिकअप चालक को लगी झपकी

इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर दनोरा गांव के पास पिकअप चला रहे अजय को नींद की झपकी लग गई, जिससे पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गया। पिकअप पलटने से पवन और अरविंद डीजे के नीचे दब गए।

सूचना पर मदद को पहुंचे ग्रामीण

इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद दनोरा के ग्रामीण उनकी मदद करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। ग्रामीणों ने पवन और अरिवंद को डीजे के नीचे से निकालकर बाइक पर जिला अस्पताल के लिए रवाना किया।

Big Accident: बैतूल-इंदौर हाईवे पर भीषण हादसा, तीन की मौत, आधा दर्जन घायल; शव सड़क पर रख प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण
Big Accident: बैतूल-इंदौर हाईवे पर भीषण हादसा, तीन की मौत, आधा दर्जन घायल; शव सड़क पर रख प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण

चिचोली की ओर से आया टवेरा वाहन

इस बीच ग्रामीण मौके पर ही थे कि चिचोली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही टवेरा के चालक ने ग्रामीणों को कुचल दिया। जिससे आधा दर्जन ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

तीन लोगों की हुई मौत

जिला अस्पताल में बाबा राव सोनारे (50), पंकज मासोदकर (35) और शिवप्रसाद सरले की मौत हो गई। इस घटना में पिकअप में सवार पवन, अरविंद के अलावा दनोरा गांव के अशोक, राजा सरले, अजय सहित 6 लोग घायल हो गए।

एक घायल गंभीर, नागपुर रेफर

हादसे में गंभीर घायल सुमित सरले को इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है। घटना के बाद टवेरा चालक फरार हो गया। पुलिस ने टवेरा जब्त कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। एक ही गांव के 3 लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा है।

ग्रामीणों ने शुरू किया प्रदर्शन

बताया जाता है कि इस घटना से ग्रामीण बेहद आक्रोशित हैं। उन्होंने हाईवे पर शवों को रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment