▪️ प्रकाश सराठे, रानीपुर
Bhopali Mela : बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम भोपाली स्थित शिवधाम छोटा महादेव में मेला स्थल पर दुकानें सजने लगी हैं। खेल, खिलौने सहित अन्य सामग्रियों की दुकानें यहां लग रही हैं वहीं झूले भी लग रहे हैं। शिव भक्तों का भगवान के दर्शनों के लिए पहुंचने का सिलसिला अभी से प्रारंभ हो गया है। इधर महाशिवरात्रि पर्व पर मेला आने वाले भक्तों के लिए बैतूल और भोपाली सहित जगह-जगह भंडारे होंगे। इनकी भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
बुधवार को 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने शिवधाम भोपाली में देनवा नदी में स्नान और पूजा करने के पश्चात मंदिर की ओर प्रस्थान कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। गौरतलब है कि महाशिवरात्रि पर्व पर यहां पर विशाल मेले का आयोजन होता है। इस मेले में रामसत्ता सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है। यहां लगने वाला मेला शिवरात्रि के एक दिन पूर्व से प्रारंभ होकर 8 दिन तक लगातार चलते रहता है।
- Also Read : Toothache Home Remedy: इन घरेलू उपाय से छूमंतर हो जाएगा दांतों का दर्द, यकीन ना हो तो आजमा कर देख लें
यहां पर वन विभाग, पुलिस विभाग, जनपद पंचायत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य विभागों के स्थाई कार्यालय भी उपलब्ध रहते हैं। इनके द्वारा मेले की व्यवस्थाओं का संचालन किया जाता है। दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां पर शिव भक्त सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। वहीं चौरिया कुर्मी समाज के लोगों के द्वारा भी भंडारे का निरंतर आयोजन किया जा रहा है।
लाखों की तादाद में पहुंचते हैं श्रद्धालु (Bhopali Mela)
यूं तो भोपाली में साल भर ही श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रहती है, लेकिन महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार मौसम भी अच्छा है और कोरोना सहित अन्य किसी बीमारी का न डर है और न कोई रोक-टोक है। इसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसके मद्देनजर पुलिस महकमा भी सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है।
शुक्रवार को होगा भंडारे का शुभारंभ
भोपाली जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारों का आयोजन भी होता है। बैतूल में रानीपुर रोड गौठाना में शिवम सेवा समिति द्वारा 3 दिवसीय भंडारा कराया जाता है। समिति के राकेश उर्फ रक्कू शर्मा ने बताया कि भंडारे का शुभारंभ 17 फरवरी शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे महाआरती के साथ होगा। यह भंडारा 19 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने सभी भक्तों से भंडारा प्रसादी का लाभ लेने की अपील की है।
भोपाली में शिव भक्त सेवा समिति का भंडारा (Bhopali Mela)
इसी तरह बाबा भोलेनाथ की नगरी भोपाली में शिव भक्त सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी 17, 18 और 19 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति के राजेश आहूजा ने बताया कि समिति द्वारा बीते कई सालों से शिवधाम भोपाली में भंडारा कराया जा रहा है। उन्होंने भी सभी श्रद्धालुओं से भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण करने का निवेदन किया है।