Bhopal News : होटल में कस्टमर को परोसा गया कॉकरोच वाला सलाद, अधिकारीयों तक पंहुचा मामला

By
On:

भोपाल: Bhopal News मध्य प्रदेश के भोपाल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सलाद में कॉकरेच मिलने से हड़कंप मच गया। पीड़ित के मुताबिक, सलाद में कॉकरोच निकलने के बाद, उन्होंने होटल के मैनेजर से इसकी शिकायत की तो उन्होंने माफी मांगी। इस मामले में आज यानि गुरुवार को फूड इंस्पेक्शन की टीम होटल के किचन की जांच करेगी।

घटना घोड़ा नक्कास के एक होटल की है। पीड़ित का नाम प्रभु नारायण है। प्रभु नारायण के मुताबिक, मंगलवार यानि 21 मई को वह अपने दोस्तों के साथ रात के करीब 9.30 बजे राजहंस होटल में गए थे। इस दौरान प्रभु नारायण ने वहां 190 रुपये वाली एक थाली ऑडर्र की थी।

होने लगीं उल्टियां

इस थाली के साथ उन्हें सलाद की एक प्लेट भी दी गई थी। जैसे ही उन्होंने सलाद खाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो जो देखा उनके होश उड़ गए। प्रभु नारायण और उनके दोस्तों ने देखा कि सलाद की प्लेट में मिला हुआ कॉकरोच है। यह देखते ही उन्हें उल्टियां होने लगीं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

लोगों ने चेक की किचन

मामले को देख वहां होटल स्टाफ पहुंच गया, जिसके बाद पीड़ित ने वहां मैनेजर को बुलाया और मामले की शिकायत की. प्रभु नारायण के मुताबिक, मामला की गंभीरता को देखते हुए मैनेजर ने माफी मांगी। इस दौरान प्रभु नारायण ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फिलहाल वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों थाली में कॉकरोच मिलने के बाद होटल के किचन में भी चले गए। उन्होंने ग्राहकों को परोसे जा रहे सलाद को भी देखा।

क्या बताया पीड़ित ने?

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में फूड इंस्पेक्टर से भी शिकायत की गई। उन्हें वीडियो भी सौंपी गई है.इस दौरान पीड़ित प्रभु नारायण ने कहा कि फूड इंस्पेक्टर गुरुवार यानि 23 मई को होटल के किचन की जांच करेगा। इस मामले में जो भी उचित होगा, कार्रवाई की जाएगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment