Bhopal Nagpur Highway closed again : सुखतवा पुल पर बाढ़ से भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे फिर बंद, बैतूल में भी लगातार बारिश जारी 

By
Last updated:

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल 

Bhopal Nagpur Highway latest news : मौसम विभाग की भविष्यवाणी इस साल लगातार सही साबित हो रही है। रविवार से ही जिले सहित आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। यही कारण है कि जनजीवन बुरी तरह प्रभावित (life badly affected) हो रहा है। भारी बारिश और नदी में बाढ़ से सुखतवा पुल (sukhtawa bridge) पर एक बार फिर पानी आ गया है। इसके चलते सोमवार सुबह 4 बजे से पुल से आवाजाही बंद है। इससे भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे से यातायात एक बार फिर ठप पड़ गया है। इधर बैतूल जिले में भी आज सुबह तक 35.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले के सुखतवा में स्थित सुखतवा नदी में रात में भी एक बार पुल के पार पानी हुआ था। हालांकि तब वह जल्दी ही पुल के नीचे चला गया था। लेकिन, सुबह 4 बजे से अच्छी बाढ़ की स्थिति है। केसला थाना में पदस्थ एएसआई भोजराज वरकड़े ने बताया कि सुबह 4 बजे से सुखतवा पुल से आवाजाही पूरी तरह से बंद है। अभी बारिश लगातार जारी है। ऐसे में जल्द यातायात शुरू होने की संभावना नहीं (Traffic not likely to start soon) है।

नेशनल हाईवे से आवाजाही ठप होने से पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार (Long queue of vehicles on both sides) लगी हुई है। सैकड़ों लोग बाढ़ उतरने और हाईवे से यातायात शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। देखें वीडियो…

बताया जाता है कि सुखतवा नदी में बैतूल के शाहपुर, घोड़ाडोंगरी क्षेत्र से भी पानी पहुंचता है। बैतूल के इन क्षेत्रों में भी लगातार बारिश जारी है। ऐसे में बाढ़ उतरने में थोड़ा समय लगना तय है। हालांकि शाहपुर में माचना नदी पर अभी बाढ़ नहीं आई है। ऐसे में यहां से आवाजाही चालू है। वीडियो में देखें सुखतवा पुल के ताजा हालात…

इधर बैतूल जिले में भी कल से ही लगातार बारिश चालू (incessant rain) है। बीते 24 घंटे में जिले में 35.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा 75 मिलीमीटर बारिश भीमपुर में हुई है। वहीं घोड़ाडोंगरी में 50 मिलीमीटर बारिश हुई है। इनके अलावा बैतूल में 25, चिचोली में 38.4, शाहपुर में 36.2, प्रभातपट्टन में 23.3, आमला में 36, भैंसदेही में 20, आठनेर में 20.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। अभी तक जिले में 1295.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जबकि जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिलीमीटर है। बीते साल आज तक की स्थिति में 730.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

भारी बारिश की चेतावनी बैतूल जिले के लिए भी थी। अन्य कुछ जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। बैतूल जिले में हालांकि अवकाश तो घोषित नहीं किया गया, लेकिन मौसम के मिजाज को देखते हुए अधिकांश बच्चे स्कूल नहीं गए हैं। लगातार बारिश से जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। लोगों के रोजमर्रा के कामों पर खासा असर पड़ा है। इधर मौसम के मिजाज अगले कुछ दिन इसी तरह रहने की संभावना जताई जा रही है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News