bhopal-nagapur national highway band : भोपाल-नागपुर हाईवे बंद, बाढ़ के बावजूद निकाली बस, भारी बारिश से जगह-जगह भारी नुकसान, उमरी में फसल तबाह

फोटो : अजय जगताप

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
मंगलवार रात से सुबह तक जिले में एक बार फिर भारी बारिश हुई। इसके साथ ही जिले की बारिश औसत के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। माचना नदी रात से ही उफान पर चल रही है। इसके चलते भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे से आवाजाही बंद हो गई है। बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर स्थित कर्बला पुल से भी आवाजाही बंद है। उधर प्रभातपट्टन ब्लॉक के उमरी गांव में भारी बारिश से फसलें तबाह हो गई हैं। इसके अलावा भी जगह-जगह बारिश ने नुकसान पहुंचाया है।

जिले में रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। आज सुबह तक जिले भर में औसत 71.7 मिलीमीटर (2.86 इंच) बारिश हो चुकी है। बैतूल ब्लॉक में सबसे ज्यादा 109.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा घोड़ाडोंगरी में 96, मुलताई में 94, शाहपुर में 87, चिचोली में 55.2, प्रभातपट्टन में 52.2, आमला और भैंसदेही में 49, आठनेर में 50.2 और भीमपुर में 75 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जिले में इस साल बारिश का आंकड़ा अब 1066.5 मिलीमीटर पर पहुंच चुका है। जबकि जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिलीमीटर है। औसत का आंकड़ा अब बिल्कुल करीब है। पिछले साल जिले में अभी तक 630.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

👆 बाढ़ के बावजूद निकाली बस (👆 ऊपर देखें वीडियो)

भारी बारिश के कारण भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे से एक बार फिर यातायात बंद हो गया है। माचना नदी में वैसे तो सुबह से ही बाढ़ चल रही थी, लेकिन सुबह 11 बजे पानी पुल के ऊपर आ गया। इसके साथ ही ट्रैफिक नेशनल हाईवे से यातायात रोक दिया गया। अब यातायात शुरू होने में कई घंटों का समय लग सकता है। इस बार भारी बारिश से कई बार हाईवे पर यातायात ठप हो चुका है। इस बीच एक निजी बस के ड्राइवर ने पुल पर पानी होने के बावजूद बस निकाल ली और यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी थी। शुक्र था कि कोई हादसा नहीं हुआ। देखें माचना में आई बाढ़ का वीडियो…

नदी और नाले फिर उफान पर

रात भर से हो रही भारी बारिश के कारण एक बार फिर नदी-नाले उफान पर हैं। माचना नदी में रात भर से बाढ़ चल रही है। यही कारण है कि कर्बला पुल से आवाजाही बंद है। इसके चलते बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर पहुंचने के लिए वाहनों को बडोरा होकर फोरलेन पर पहुंचकर फिर इंदौर हाईवे पर पहुंचना पड़ रहा है। नदी-नालों के उफान पर होने से ग्रामीण अंचल के कई रास्ते भी बंद पड़े हैं।

फोटो : सचिन जैन

अंडरब्रिज से आवाजाही मुश्किल

गंज स्थित रेलवे अंडरब्रिज में भी पानी भर गया है। इसके चलते यहां से वाहनों और लोगों की आवाजाही मुश्किल हो रही है। लोग जोखिम उठाकर यहां से किसी तरह से निकल रहे हैं। यहां हर बारिश में तेज पानी बरसने पर यही स्थिति निर्मित होती है। गंज सब्जी मंडी में स्थित कुआं लगातार और भारी बारिश के चलते लबालब हो चुका है।

उमरी गांव में खेत हो गए चौपट

जिले के प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम उमरी में भारी बारिश के चलते फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। खेतों से पानी का इतना बहाव हुआ कि वह फसलें और मिट्टी भी अपने साथ बहा ले गया। किसान सुबह जब खेत पहुंचे तो वहां फसल नदारद थी। खेत में कहीं पत्थर नजर आ रहे थे तो कहीं गड्ढों में थमा पानी। यहां योगेश मर्सकोले, किशोर, भाउराव सहित अन्य कई किसानों की फसल चौपट हो गई है।

बैतूल के कर्बला पुल से भी आवाजाही बंद. फोटो : सचिन जैन

पारसडोह डैम के चार गेट खोले

ताप्ती नदी पर स्थित पारसडोह डैम के फिर 4 गेट खोलना पड़ा है। डैम के लगातार बढ़ते जलस्तर को मेंटेन रखने के लिए डैम के 4 गेट खोले गए हैं। डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इसके मद्देनजर निचले इलाकों में अलर्ट कर दिया गया है। इस साल इस डैम के समय-समय पर लगातार गेट खोलने की जरुरत पड़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *