BHOPAL HIGHWAY ACCIDENT: भोपाल-नागपुर हाईवे पर तूफान जीप और कार में भिड़ंत, चार छात्राओं सहित 11 लोग घायल

BHOPAL HIGHWAY ACCIDENT: भोपाल-नागपुर हाईवे पर तूफान और कार में भिड़ंत, चार छात्राओं सहित 11 लोग घायलBHOPAL HIGHWAY ACCIDENT: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक कार को बचाने के चक्कर में एक कार और तूफान जीप की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा बैतूल के समीप ग्राम जामठी में आरएसके पेट्रोल पंप के पास हुआ। इस हादसे में नर्सिंग कॉलेज की 4 छात्राओं और दो शिक्षिकाओं सहित कुल 11 लोग घायल हो गए। इन्हें जिला अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह भोपाल से बालाजीपुरम दर्शन के लिए 5 लोग कार क्रमांक एमपी-04/सीयू-9208 के लिए आ रहे थे। दूसरी ओर बैतूल से पाढर की ओर आठवां मिल में स्थित नर्सिंग कॉलेज की 4 छात्राएं और स्कूल में पदस्थ दो की शिक्षिकाएं तूफान जीप क्रमांक एमपी-48/टी-0596 से आठवां मिल जा रही थी।

BHOPAL HIGHWAY ACCIDENT: भोपाल-नागपुर हाईवे पर तूफान और कार में भिड़ंत, चार छात्राओं सहित 11 लोग घायल

इसी बीच अचानक पेट्रोल पंप से एक कार तेजी से हाईवे पर आई। उसे बचाने के चक्कर में भोपाल से आ रही कार के चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। स्थिति यह बनी कि यह कार डिवाइडर को फांद कर दूसरी लेन पर पहुंच गई। इसके बाद बैतूल की ओर से जा रही तूफान जीप से टकरा गई।

दोनों वाहनों में टक्कर होने के बाद दोनों ही वाहन पलट गए। इससे दोनों वाहनों में सवार 11 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल ही जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनका उपचार किया गया। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि तूफान जीप और कार की टक्कर में कुल 11 लोग घायल हुए थे। इन्हें अस्पताल लाया गया था। हालांकि किसी को भी अधिक चोट नहीं थी। इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई थी। घायलों में छात्राएं, शिक्षिकाएँ और भोपाल से आ रहे 5 श्रद्धालु शामिल हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News