Bhopal Crime News : देर रात व्यापारी कैलाश खत्री के घर पर पुलिस ने दी दबिश, 26 लाख रुपए बरामद

Bhopal Crime News: Late night, police raided the house of businessman Kailash Khatri, recovered Rs 26 lakh.

भोपाल। Bhopal Crime News राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन स्थित पंथ नगर में गुरुवार देर रात व्यापारी कैलाश खत्री के घर पर पुलिस ने दबिश दी गई। जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान करीब 26 लाख रुपए के नोटों की गड्डियां बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि यह नोटों की गड्डियां कैलाश खत्री के घर से मिली है। 5 और 20 के नोटों समेत कई छोटे नोटों की गड्डियों की काउंटिंग हुई। पुलिस के मुताबिक, कैलाश हवाला कारोबार से जुड़ा है। उसकी निशानदेही पर तीन अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

छापेमारी के दौरान 22 लाख के नए नोट और 4 लाख के पुराने नोट मिले। इस मामले में कई एंगल्स पर पुलिस जांच करेगी। मुंबई में किससे लाता था नई करेंसी, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। भारतीय करेंसी को लेकर आगरा और मुंबई के नेटवर्क को लेकर जांच करेगी। कैलाश खत्री पैसे को लेकर कैसे मुंबई जाता था, इसे लेकर भी पूछताछ की जाएगी। बता दें कि पंथ नगर निवासी कैलाश खत्री 2006 से मनी एक्सचेंज का काम कर रहे हैं। वे कटे-फटे नोट बैंक बदलने का काम भी करते हैं।

साल 2020 तक उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से नोट बदलवाए। इसके बाद जब पंजाब नेशनल बैंक ने नोट बदलने बंद कर दिए, तो उन्होंने अपने घर में नए और पुराने नोट दीवान में रख लिए और फिर वह दिल्ली, मुंबई जाकर नोट बदलवाने लगे। पुलिस को मुखबिर से इसकी खबर मिली तो गुरुवार रात उनके घर पर दबिश दी। कैलाश खत्री के पास एक रुपये से लेकर 500 रुपये तक के कटे-फटे नोट बरामद हुए हैं। इसके साथ ही नए नोट भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक फिलहाल नोटों की गिनती की जा रही है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *