Bhool Bhulaiyaa 3: ‘भूल भुलैया 3’ में मंजुलिका बनके आ रही विद्या बालन, जानें कब रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की फिल्‍म

By
On:
Bhool Bhulaiyaa 3: 'भूल भुलैया 3' में मंजुलिका बनके आ रही विद्या बालन, जानें कब रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की फिल्‍म
Bhool Bhulaiyaa 3: ‘भूल भुलैया 3’ में मंजुलिका बनके आ रही विद्या बालन, जानें कब रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की फिल्‍म

Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड स्‍टारर अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्‍म ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa) सबसे पहले 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म में अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा को देखा गया था। वहीं 2022 में दूसरी फिल्म आई, जिसमें कार्तिक और कियारा की जोड़ी को देखा गया। अब दर्शकों को तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।

कार्तिक आर्यन स्टारर की फिल्‍म भूल भुलैया 3 हंसी और रोमांच की मनमोहक दुनिया से भरी होगी। ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबर्दस्त क्रेज बना हुआ है। ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है तो आइए जानते है कब रिलीज होगी ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3)…..

जल्‍द शुरू होगी भूल भुलैया 3 की शूटिंग (Bhool Bhulaiyaa 3)

भूल भुलैया 3 की शूटिंग की जानकारी सामने आने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म की इस समय स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। खबर है कि कार्तिक जल्द ही इसके तीसरे पार्ट यानी ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। भूषण कुमार खुद फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के सभी पहलुओं को पर बारीकी से काम कर रहे हैं। बता दें कि ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू भी अहम भूमिका में नजर आई थीं। वहीं, इसकी तीसरी किस्त का तब्बू हिस्सा नहीं होंगी।

विद्या बालन करेंगी वापसी (Bhool Bhulaiyaa 3)

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होगी। फिल्म के हीरो कार्तिक आर्यन हैं। उम्मीद की जा रही है कि डायरेक्टर अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में और ज्यादा एक्साइटमेंट डाली जाएगी। इसमें कई ट्विस्ट भी होंगे। इंडिया टुडे/आजतक को एक्सक्लूसिव डीटेल मिली है कि एक्ट्रेस विद्या बालन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी। वो फ्रेंचाइजी में मंजुलिका के रूप में वापसी कर रही हैं। विद्या को ये पार्ट ऑफर हुआ था और वो एक बार फिर मंजुलिका का किरदार निभाने के लिए काफी उत्साहित हैं।

कौन होगी फिल्म की हीरोइन? (Bhool Bhulaiyaa 3)

फिल्म की हीरोइन की बात करें तो अभी मेकर्स ने किसी के नाम का ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान को कार्तिक के साथ फिल्म में देखा जा सकता है। हालांकि मेकर्स अभी इस रोल को लेकर अलग-अलग एक्टर्स से बातचीत कर रहे हैं। अभी हीरोइन फाइनल नहीं की गई है। मेकर्स किसी ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में हैं जो विद्या बालन के सामने टिक सके। अगर सबकुछ सही रहा तो इस साल के फरवरी तक ‘भूल भुलैया 3’ को अपनी फीमेल लीड मिल जाएगी।

दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार (Bhool Bhulaiyaa 3)

कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 हंसी और रोमांच की मनमोहक दुनिया से भरी होगी। फिल्म का 2024 की दिवाली पर रिलीज किया जाएगा। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबर्दस्त क्रेज है। यह फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता की तरह दर्शकों का दिल एक बार फिर जीतने का वादा करती है। बता दें कि कार्तिक ने ‘भूल भुलैया 2’ में रूह बाबा की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) की रिलीज डेट दिवाली 2024 तय की गई है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News