
Bholaa Official Teaser: दृश्यम 2 (Drishyam 2) की सक्सेस के बाद अब अजय देवगन (Ajay Devgn) फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने जा रहे है। अजय देवगन ने आज अपनी मच अवेटेड फिल्म भोला (Bholaa) का टीजर जारी कर दिया है। बीते दिन अजय देवगन ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया था, जिसके बाद से ही लोगों के बीच फिल्म के टीजर को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई थी। भोला एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय एक्शन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में वे एक्ट्रेस तब्बू के साथ नजर आएंगे। अजय ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी किया है। नीचे वीडियो में देखें टीजर…
कैसा है ‘भोला’ का टीजर | Bholaa Official Teaser
फिल्म के टीजर की शुरुआत लखनऊ के एक अनाथ आश्रम सरस्वती से होती है, जिसमें ज्योति नाम की लड़की रहती है। ज्योति से एक महिला रात में जल्दी सोने के लिए कहती हैं, क्योंकि अगले दिन कोई उससे मिलने आ रहा है।
किसी के मिलने आने के बात जानने के बाद से ही ज्योति सो नहीं पाती और बस ये पता लगाने की कोशिश करती है कि आखिर कौन है जो उससे मिलने आ रहा है। वह सोचती है ‘दादा, दादी, नाना, नानी आखिर कौन है जो आ रहा है। वहीं जेल की झलक भी देखने को मिलती है, जिसमें अजय देवगन गीता पढ़ते दिखाई देते हैं।
- यहां देखें टीजर का वीडियो…
https://www.betulupdate.com/37204/