Bholaa Movie Review : अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। सभी फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहते हैं, इसीलिये तो एडवांस बुकिंग में ये फिल्म हर दिन कई रिकॉर्ड बना रहा है। अनुमान हैं कि पहले दिन ही फिल्म 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। फिल्म मेकर्स भी भोला के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी है। फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा 144.49 मिनट (2 घंटे 24 मिनट) के स्वीकृत रन टाइम के साथ U/A प्रमाणित किया गया है। मूवी में तब्बू, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल अहम रोल में है।
बेहतरीन फिल्म हैं भोला
Always Bollywood ने भोला फिल्म का पहला रिव्यू किया है। उन्होंने फिल्म को 4 स्टार देते हुए कहा कि भोला एक बेहतरीन फिल्म है। फिल्म एक्शन और इमोशन से भरपूर है और बहुत तेजी से आगे बढ़ती है। इस फिल्म के विजुअल्स भी शानदार हैं। रिव्यू में अजय देवगन और तब्बू की स्क्रीन प्रजेंस को बेहतरीन बताया गया है। हालांकि इस ट्विटर पेज की समीक्षा की सत्यता पर अभी संदेह है, लेकिन बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, यह समीक्षा सेंसर बोर्ड के एक सदस्य द्वारा की गई है।
- Also Read : Funny Jokes in Hindi: चींटी ने पूछी हाथी की उम्र तो मिला ऐसा जवाब… हंसते-हंसते पेट दर्द में हो जाएगा दर्द
#Xclusive#BholaaReview : ⭐⭐⭐⭐#Bholaa is incredibly good.. A fast paced edge of the seat action+emotional entertainer with a brutal compelling story & stunning visuals…#AjayDevgn𓃵 is flawless & #Tabu nailed it with commanding screen presence ..
Genuinely recommended… pic.twitter.com/essKppCxak
— Always Bollywood (@AlwaysBollywood) March 25, 2023
इस तरह की है भोला मूवी (Bholaa Movie Review)
अजय देवगन और तब्बू-स्टारर भोला को वर्ष 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक के रूप में जाना जाता है। यह फिल्म तमिल हिट ‘कैथी’ की आधिकारिक रीमेक है, जिसे लोकेश कनगरा ने लिखा और निर्देशित किया था. फिल्म के सार के अनुसार, 10 साल की कैद के बाद, भोला आखिरकार अपनी छोटी बेटी से मिलने के लिए घर जा रहा है। हालांकि, उसकी यात्रा इतनी सरल नहीं है, क्योंकि वह जल्द ही पागल बाधाओं से भरे रास्ते का सामना करता है, जहां हर कोने में मौत मंडराती है।
रिवील हुआ भोला का क्लाइमैक्स
फिल्म का क्लाइमेक्स भी रिवील हुआ है। क्लाइमेक्स में “अभिषेक बच्चन फिल्म के आखिर में आते हैं, जिसका सिर्फ एक हाथ है, यानी वो शोले के गब्बर सिंह हैं। वो वादा करता है कि भोला 2 में बदला लेंगे।