Bhojpuri Film Controversy: गजब ! फिल्म ‘प्रेम जोगी’ के सेट पर मनन तिवारी ने सच में कर दी विलेन की इतनी पिटाई कि होना पड़ा अस्पताल में भर्ती

Bhojpuri Film Controversy: गजब ! फिल्म 'प्रेम जोगी' के सेट पर मनन तिवारी ने सच में कर दी विलेन की इतनी पिटाई कि होना पड़ा अस्पताल में भर्ती

Bhojpuri Film Controversy : एमएमके फिल्म्स एंड प्रतिभा म्यूजिक मीडिया के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम जोगी’ की शूटिंग इन दिनों जोर शोर से उत्तर प्रदेश में चल रही है। इस बीच इस फिल्म के लिए एक परेशानी वाली खबर आ रही है। वह खबर यह है कि फिल्म के फाइटिंग सीक्वेंस को शूट करने के दौरान अभिनेता मनन तिवारी ने फिल्म के विलेन को जमकर पीट दिया। इस पिटाई से विलन सही मायने में इस कदर जख्मी हो गए कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

फिल्म प्रेम जोगी के सेट पर हुई इस घटना के बाद निर्माता-निर्देशक परेशान से नजर आ रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि अगर विलन जल्दी ठीक नहीं होते हैं तो फिल्म की शूटिंग को आगे बढ़ाया जाएगा जो उनके लिए परेशानी का सबब है। इस बारे में उनका कहना है कि फिल्म प्रेम जोगी के कई महत्वपूर्ण हिस्सों की शूटिंग अभी बाकी है जिसमें विलेन का होना भी जरूरी है। इस हादसे में विलेन जब हॉस्पिटल में है। तब हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। अब हमारे पास यही विकल्प है कि उनके स्वस्थ होने के बाद ही फिल्म की शूटिंग करें।

Bhojpuri Film Controversy: गजब ! फिल्म 'प्रेम जोगी' के सेट पर मनन तिवारी ने सच में कर दी विलेन की इतनी पिटाई कि होना पड़ा अस्पताल में भर्ती

आपको बता दें कि फिल्म प्रेम रोगी में भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा तनुश्री के साथ मनन तिवारी मुख्य भूमिका में है। फिल्म के निर्माता विनोद बरई, हरिश्चंद्र कनौजिया और सनी साह हैं। फिल्म के निर्देशक विशाल बुराड़े हैं। फिल्म के गीतकार और संगीतकार सच्चिदानंद पांडे कवच है। फिल्म में कुल 8 गाने हैं। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

प्रेम जोगी में मनन तिवारी और तनुश्री के अलावे आशीष खांबे, नंदनी भारद्वाज, ग्लोरी मोहंता, विद्या सिंह, प्रियंका सोनी, आर के गोस्वामी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रिया वर्मा, महेश यादव, रीना पांडेय, बीएन तिवारी, धर्मेंद्र पांडेय, राजेश तोमर और राकेश पांडे मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का छायांकन दयाशंकर सिंह करेंगे जबकि संकलन विनोद चौरसिया एक्शन सुयोग आर रिजाल, संवाद मनोज पांडेय, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी और ड्रेस विद्या का है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News