Bhed ka video: कभी-कभी इंसानों को जानवर के साथ मस्ती करना भारी पड़ जाता है। लेकिन, इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते तो जानवर भी उन्हें सबक सिखाने में पीछे नहीं हटते। सोशल मीडिया पर इन दोनों ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक भेड़ को मोटरसाइकिल बनाकर उसकी सवारी करता है। इसके बाद जिस तरह गुस्साया भेड़ युवक से बदला लेता है, वह सबक उसे जिंदगी भर याद रहने वाला है।
- Also Read : Creature Viral video: सूंड भी है और लंबी पूंछ भी, लेकिन हाथी नहीं है यह विचित्र जीव, वीडियो हो रहा वायरल
भेड़ ने लिया बदला (Video of Bhed)
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स भेड़ की पीठ पर बैठा है। उसने भेड़ की कान को मोटर साइकिल के हैंडल की तरह पकड़ा हुआ है। वह काफी देर तक भेड़ को परेशान करता रहता है। हालांकि, बाद में वह भेड़ की सवारी करना बंद कर देता है और वापस लौटने लगता है। इसके बाद जो होता है, उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आप देख सकते हैं कि शख्स के छोड़ने के बाद भेड़ वापस उसकी ओर लौटता है और जोरदार हमला करता है।
- Also Read : Viral Girl Dancing On Cycle: लहंगा पहनकर साइकिल पर डांस करने लगी लड़की, जिसने देखा उड़ गए होश
देखें वीडियो-
वीडियो को @ks47391657 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भेड़ उस शख्स को ऐसा सबक सिखाता है, जिसे वह शायद जिंदगीभर नहीं भूलेगा। जैसे ही युवक भेड़ के ऊपर से उतरकर वापस आने लगता है। भेड़ उससे बदला लेने के लिए उसके पीछे भागती हुई आती है और युवक को पीछे से जोरदार धक्का देती है। भेड़ इतना जोर से युवक के पीछे मारती है कि वह कमर के बल जमीन पर गिर जाता है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि शख्स को बहुत जोर की चोट लगी होगी। (Video of Bhed)