Bhed Fight video: इंसान समझता है कि वह सबसे बेहतर है, लेकिन ऐसा नहीं है। इंसान ही नहीं जानवर भी एक-दूसरे की रक्षा करते है और मदद भी करते है। कई मामले ऐसे है, जहां जानवर ने इंसानों को सबक सिखाया। कई बार जानवर से पंगा लेना भारी पड़ जाता है। इंंटरनेट पर एक वीडियो वायरल (Sheeps protect chicken video) हो रहा है, जिसमें महिला ने मुर्गे को पैर मारा तो वहां मौजूद भेड़ों ने महिला को जिस तरह सबक सिखाया, वह देखने वाला है।
आईएफएस अधिकारी सम्राट गौड़ा (Samrat Gowda IFS) अक्सर ट्विटर पर जानवरों से जुड़े अजबगजब वीडियो (weird videos) पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें भेड़ और मुर्गे (sheep chicken video) मिलकर एक महिला (sheep attack woman hitting chicken) के खिलाफ टीम बनाकर हमला करते नजर आ रहे हैं। पालतू जानवर जब साथ में किसी फार्म या घर में रहते हैं तो एक दूसरे की फिक्र करने लगते हैं। ऐसे में जब एक को कोई नुकसान पहुंचाता है तो दूसरा उसके खिलाफ खड़ा हो जाता है।
मुर्गे का बदला भेड़ों ने लिया
इस वीडियो में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। एक महिला मुर्गे को पैर से मारती दिख रही है. जब मुर्गा दूर नहीं हटता तो वो उसपर पत्थर से हमला करती है जिससे शायद उसे चोट भी लग जाती है और वो दूर हो जाता है. ये सब कुछ पास में खड़ी भेड़ें देख रही थीं। उन्हीं में से एक भेड़ को ये देखकर गुस्सा आया और उसने महिला पर हमला कर दिया. उसने अपने सिर से महिला को मारा जिससे वो जमीन पर गिर पड़ी।जब वो उठी तो भेड़ ने दोबारा हमला कर दिया। जब महिला वहां से भागने लगी तो सारी भेड़ें उसको दौड़ाने लगीं।
यहां देखें वीडियो…
Animals decided to gang up and attack…. pic.twitter.com/6LT1mppTrO
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) October 19, 2022
हजारों लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि शायद जानवरों ने लेखक जॉर्ज ओर्वेल की एनिमल फार्म किताब पढ़ ली होगी। एक ने कहा कि ये देखकर उसे बहुत संतुष्टि हो रही है। एक ने कहा कि ये वीडियो पक्का चीन का होगा। एक ने कहा कि अगर वो लोगों को बताएगी कि भेड़ों ने उसपर हमला किया तो लोग यही समझेंगे कि जानवरों की ही गलती होगी।
News Source: News18