Bharat Atta: सरकार ने शुरू की ‘भारत आटा’ की बिक्री, बाजार से कम महज इस रेट पर कराया जा रहा उपलब्ध

Bharat Atta, Bharat Atta Launch, Bharat Atta Sale, Bharat Atta Price, Baba Brand Atta, Flour Price, Bharat aata chakki, Atta, Bharat Atta Sale 2023, Baba Brand Atta in India,

Bharat Atta: सरकार ने शुरू की 'भारत आटा' की बिक्री, बाजार से कम महज इस रेट पर कराया जा रहा उपलब्ध
Bharat Atta: सरकार ने शुरू की ‘भारत आटा’ की बिक्री, बाजार से कम महज इस रेट पर कराया जा रहा उपलब्ध

Bharat Atta: (नई दिल्ली)। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, वस्त्र और वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली से ‘भारत’ ब्रांड (Bharat Atta) के अंतर्गत गेहूं के आटे की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई। आटा 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की एमआरपी पर उपलब्ध होगा। यह भारत सरकार द्वारा आम उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की श्रृंखला में नवीनतम है।

‘भारत’ ब्रांड आटा (Bharat Atta) की खुदरा बिक्री से बाजार में किफायती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी और इस महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ की कीमतों में निरंतर कमी लाने में सहायता मिलेगी। ‘भारत’ आटा केंद्रीय भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के सभी फिजिकल और मोबाइल आउटलेट पर उपलब्ध होगा और इसका विस्तार अन्य सहकारी/खुदरा दुकानों तक किया जाएगा।

ओपन मार्केट सेल स्कीम [ओएमएसएस (डी)] के अंतर्गत 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से अर्ध-सरकारी तथा सहकारी संगठनों यानी केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और नैफेड को आटा में परिवर्तित करने और इसे जनता को बेचने के लिए आवंटित किया गया है। ‘भारत आटा’ ब्रांड (Bharat Atta) के अंतर्गत एमआरपी 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक नहीं होगी।

Bharat Atta: सरकार ने शुरू की 'भारत आटा' की बिक्री, बाजार से कम महज इस रेट पर कराया जा रहा उपलब्ध
Bharat Atta: सरकार ने शुरू की ‘भारत आटा’ की बिक्री, बाजार से कम महज इस रेट पर कराया जा रहा उपलब्ध

केंद्र के हस्तक्षेप से स्थिर हुईं कीमतें (Bharat Atta)

श्री गोयल ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र के हस्तक्षेप से आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों टमाटर और प्याज की कीमतें कम करने के लिए अनेक कदम उठाए गए थे। इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केंद्र द्वारा केंद्रीय भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से 60 रुपये प्रति किलो की दर पर भारत दाल भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

सरकार ने उठाए महंगाई रोकने कई कदम (Bharat Atta)

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने आवश्यक खाद्यान्नों की कीमतों को स्थिर करने के साथ-साथ किसानों को उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।

दाल और प्याज की भी की जा रही बिक्री (Bharat Atta)

भारत दाल (चना दाल) पहले से ही इन 3 एजेंसियों द्वारा अपने फिजीकल और/या खुदरा दुकानों से एक किलो पैक के लिए 60 रुपये प्रति किलो और 30 किलो पैक के लिए 55 रुपये प्रति किलो की दर से बेची जा रही है। प्याज भी 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बेचा जा रहा है। अब, ‘भारत’ आटे (Bharat Atta) की बिक्री प्रारंभ होने से उपभोक्ता इन दुकानों से आटा, दाल के साथ-साथ प्याज भी उचित और किफायती मूल्यों पर प्राप्त कर सकते हैं।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

Related Articles