bhai-bahan bahe : बैलगाड़ी से नदी पार कर रहे भाई-बहन बहे, झाड़ियां पकड़ कर बहन ने खुद को बचाया, भाई की मौत

◼️ उत्तम मालवीय, बैतूल
बारिश शुरू होते ही नदी-नालों में बाढ़ के चलते लोगों के बहने की घटनाएं भी होने लगी है। इसी तरह की एक बेहद दर्दनाक घटना शनिवार को बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील में हो गई। यहां सातलदेही गांव में शाम करीब 5 बजे एक भाई और बहन बैलगाड़ी से लोहार नदी पार कर रहे थे। इस दौरान भाई और बहन नदी के तेज बहाव में बह गए। बहन ने जैसे-तैसे झाड़ियों को पकड़ कर अपने आप को बचाया। वहीं भाई नदी में बह गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। चोपना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तलाश कर शव नदी से निकाला।

बताया जा रहा है कि सातलदेही गांव का पप्पू उइके (27) अपनी बहन के साथ बैलगाड़ी से नदी पार कर रहा था। नदी में बहुत तेज बहाव होने पर दोनों बैल गाड़ी घुमा कर वापस गांव की ओर आने लगे। इसी दौरान दोनों तेज बहाव में बहने लगे। बहते हुए बहन के हाथ में कुछ झाड़ियां आ गईं। जिन्हें पकड़ कर वह किसी तरह बच पाई। जबकि पप्पू को ऐसा कोई सहारा नहीं मिला। इससे वह नदी में बह गया। देखें घटनास्थल का वीडियो…

ग्रामीणों ने घटना की सूचना चोपना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू की। इस पर कुछ देर बाद पप्पू उइके का शव नदी में मिल गया। जिसे बाहर निकाला गया। एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि पप्पू उइके अपनी बहन के साथ बैलगाड़ी से नदी पार कर रहा था। इसी दौरान तेज बहाव में दोनों बहने लगे। बहन ने अपने आप को झाड़ियों को पकड़कर बचा लिया। पप्पू नदी में बह गया था।

Read Also… Panchayat chunav : सरपंच प्रत्याशी ने लगाए मतगणना में धांधली के आरोप, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment