Betul Weather Update : अब मुलताई क्षेत्र में ओलों का कहर, जम गई मोटी परत; छप्पर उड़े, कई जानवरों की मौत

By
On:

Betul Weather Update : (मुलताई)। भीमपुर के बाद अब बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र के दुनावा और बीसखान क्षेत्र में बीती रात जमकर ओलावृष्टि हुई है। तेज हवाओं के साथ रात 10 बजे जमकर बारिश हुई और ओले गिरे हैं। जिससे कि कई मकानों के छप्पर उड़ गए हैं और कई मवेशियों की भी मौत हो गई है।

Betul Weather Update : अब मुलताई क्षेत्र में ओलों का कहर, जम गई मोटी परत; छप्पर उड़े, कई जानवरों की मौत
Betul Weather Update : अब मुलताई क्षेत्र में ओलों का कहर, जम गई मोटी परत; छप्पर उड़े, कई जानवरों की मौत

बताया जा रहा है कि टमाटर सहित अन्य सब्जियों की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही पेड़ों की शाखाएं टूट गई है और खेतों में भी कई जगह पानी भर गया है। आज किसानों द्वारा पूरे मामले की शिकायत एसडीएम से की जाएगी और सर्वे कर मुवावजे की मांग की जाएगी।

यहां देखें वीडियो (Betul Weather Update)….

बताया जा रहा है कि रात 9:30 बजे के बाद क्षेत्र में जमकर हवा चलने लगी। जिसके बाद अचानक से ओलावृष्टि चालू हो गई। लगभग आधे घंटे तक जमकर आली गिरे हैं बताया जा रहा है कि आवले से बड़े आकार के ओले इस क्षेत्र में गिरे हैं।

बंसीलाल पवार की चार एकड़ की कद्दू की फसल बर्बाद हो गई है। वहीं पन्ना देशमुख की गाय। प्रकाश डहारे का बैल और मनोज कव्वाल की पांच बकरियां मर गई है। इसके अलावा भी अन्य लोगों के मवेशी मरने की सूचना है।

 

Betul Weather Update : अब मुलताई क्षेत्र में ओलों का कहर, जम गई मोटी परत; छप्पर उड़े, कई जानवरों की मौत

इधर दुनावा में भी विजय पवार के आम के बगीचे में भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि लगभग 200000 रुपए की आम की फसल खराब हो गई है। वहीं क्षेत्र में सब्जियों की फसल पर भी भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। दुनावा क्षेत्र में भी जमकर ओलावृष्टि हुई है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment