Betul Weather Update: बैतूल। मौसम के बदले मिजाज ने रविवार को बैतूल जिले के आमला ब्लॉक में भारी तबाही मचाई। यहां आसमान से बरसी आफत ने आमला ब्लॉक के कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया। आलम यह था कि बारिश के साथ बरसे ओलों के कारण सड़कें और खेत पट गए। इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा। मकानों की छतों को भी नुकसान पहुंचा है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सोमवार तक सर्वे करने के आदेश दिए हैं। मां रेणुका धाम छावल में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 6 श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें आमला अस्पताल में भर्ती कराया है। ब्लॉक के दो गांवों में स्थित स्कूलों की छत उड़ गई वहीं भवन को भी नुकसान पहुंचा। एक मवेशी की भी मौत हो गई।
रविवार को दोपहर तीन बजे से गरज-चमक के साथ आमला ब्लॉक के कई गांवों में ओले बरसने का सिलसिला शुरू हुआ। ब्लॉक के ग्राम डोडावानी, सेमरिया, नरेरा, रतेड़ा, कचरबोह, छावल सहित अन्य कई गावों में ओलावृष्टि हुई। बताते हैं कि 20 से 25 मिनट तक कहीं बेर ताे कहीं पर आंवले के आकार के ओलों की बारिश हुई।
- यह भी पढ़ें: Making Pitthu Bag: सिलाई की पाठशाला : ना चैन की जरूरत और ना बटन की, महज पांच मिनट में झटपट ऐसे बनाएं पिट्ठू बैग
इससे हर तरफ बर्बादी का मंजर नजर आ रहा था। छावल ग्राम में बिजली गिरने से दर्शन के लिए आए 6 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी श्रद्धालुओं को आमला अस्पताल लाया गया। यहां सभी का उपचार जारी है। शासकीय माध्यमिक शाला छावल की शीट उड़ गई है। एक मवेशी की मौत हो गई है। इसी तरह प्राथमिक शाला माहोली की छत भी उड़ गई और भवन को भी भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने इसका पंचनामा भी बनाया है।

ओलावृष्टि और बारिश के कारण सड़क से लेकर खेतों में ओलों की सफेद चादर ही नजर आ रही थी। हालत यह हो गई कि घरों की छतों पर ओलों की मार के कारण खपरैल टूट गए और सीमेंट की शीटें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
उधर ग्राम पंचायत जमदेही, लादी समेत अन्य क्षेत्रों में रविवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवा के साथ हल्की वर्षा प्रारंभ हो गई। कुछ ही देर में तो ओले बरसने लगे। खेतों में मौजूद किसानों और मजदूरों ने जैसे-तैसे स्वयं को मकानों में जाकर सुरक्षित किया। ओले इतनी अधिक मात्रा में गिर रहे थे कि घरों की खपरैल वाली छतें टूट गईं।
- यह भी पढ़ें: Waste To Electricity : यहां सब्जियों के अपशिष्ट से बनाई जा रही बिजली, पीएम नरेंद्र मोदी ने की मन की बात में सराहना
कई लोगाें के घरों की छतों पर लगी सीमेंट की शीट भी क्षतिग्रस्त हो गई। ओलावृष्टि के कारण खेतों में पककर खड़ी गेहूं की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है। खेतों में काटकर रखी गेहूं की फसल की बालियां भी ओलों की मार के कारण टूटकर बिखर गई हैं।
ओलावृष्टि से हुए नुकसान के सर्वे के आदेश
कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का 10 अप्रैल सोमवार तक सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। सर्वे उपरांत पात्रता के आधार पर उचित राहत के प्रकरण तैयार किए जाएंगे। नीचे देखें ओलावृष्टि से तबाही का वीडियो…