▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Weather Update: बैतूल जिले में मौसम के बिगड़े मिजाज से भारी नुकसान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 3 दिनों से रोजाना किसी न किसी क्षेत्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से तबाही हो रही है। खेतों की फसल तो इससे बर्बाद हो ही रही है, अब तो लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। ऐसे ही एक घटनाक्रम में 10 अप्रैल की शाम को विकासखंड भीमपुर के चुनालोमा ग्राम पंचायत के तोगाढाना गांव में बरसात, ओले और तेज चक्रवाती हवा ने भीषण तबाही मचाई। जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।
ग्राम के महादेव चौहान दादूराम चौहान, कोमल सिंह चौहान ने बताया कि 10 अप्रैल की शाम 7 बजे अचानक ग्राम में तेज हवा चली और बरसात के साथ ओले भी गिरे जिससे दर्जनों ग्रामीणों के मकान की छत उड़ गई। यही नहीं जिन घरों पर कवेलू डले थे, वे भी ओलों के कारण चकनाचूर हो गए। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। छत उड़ने और क्षतिग्रस्त होने से लोगों के घरों में रखा सामान और अनाज भी खराब हो गया। स्थिति यह है कि लोगों के सोने के लिए सूखी जगह तक घर में नहीं रही। खाना पकाने का सामान भी पानी में गीला होकर खराब हो गया है। हालांकि खैरियत रही कि इससे कोई जन हानि नहीं हुई। यह जरूर है कि ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ है।
- Also Read : Funny Jokes In Hindi: रोहन अपने पड़ोस में जाता है और दरवाजे की घंटी बजाता है, महिला दरवाजा खोलती है, महिला…
देखें वीडियो (Betul Weather Update)
- Also Read : Optical Illusion Quiz: दम है तो ढूंढ कर बताओ ऊंट के बीच छुपा एक अजीब जानवर, देखकर चकरा जाएगा सिर
वहीं ओले और तेज हवाओं से कई पक्षियों की भी मौत हो गई। कई पेड़ धराशायी हो गए और गरीबों के आशियाने उजड़ गये। ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस से ग्राम का सर्वे करवाकर उचित मुआवजे की मांग की है। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले आमला ब्लॉक के कई गांवों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने भारी तबाही मचाई थी। इसके बाद कलेक्टर के आदेश पर कल वहां राजस्व अमले ने खेतों में पहुंचकर सर्वे किया था।