Betul Weather News: जिले में मानसून का जोरदार आगाज हुआ। रविवार -सोमवार दरमियानी रात गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि कुछ देर में ही सारा शहर तरबतर हो गया और नदी-नाले उफान पर आ गए। बैतूल शहर के हाथी नाले के किनारे बसे घरों सहित शहर के कई इलाकों में घरों में पानी घुसने से नुकसान हुआ है। वहीं माचना नदी पर विवेकानंद वार्ड में बने एनीकेट और स्टाप डैम ओवरफ्लो हो गए। सुबह से ही यहां बड़ी संख्या में लोग देखने के लिए पहुंचे।
पूर्व नपाध्यक्ष और पार्षद आनंद प्रजापति ने बताया कि रविवार – सोमवार की दरम्यानी रात लगभग 12.20 बजे शुरू हुई बारिश ने कुछ ही देर में कोहराम मचा दिया। मोटी बूंदों के साथ गिर रहे पानी के कारण चंद मिनटों में ही छोटी नालियां और नालों में पानी आ गया। सड़कों पर पानी भर गया। हाथी नाला और माचना नदी में भी बढ़ आ गई। कई घरों में पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ हैं।
यहां देखे वीडियो……
कई घरों में घुसा पानी (Betul Weather News)
शहर के भग्गूढाना और संजय कॉलोनी के कई घरों में रात में बारिश का पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ है। विनोबा नगर में नाले का पानी लगभग 50 से 60 घरों में घुस गया। रात 2 बजे पार्षद शशिकांत पिंटू महाले मौके पर पहुंचे और नगर पालिका के एई महेश अग्रवाल को कॉल कर पानी निकासी की व्यवस्था बनाने के लिए कहा। इसके अलावा संजय कॉलोनी स्थित नाले के किनारे बने मकानों में भी बारिश का पानी घुस गया। यहां रहने वाले कैलाश मेटकर के घर की एक दीवार टूटकर गिर गई। गनीमत रही कि इससे किसी को चोट नहीं आई। हालांकि रात में तेज बारिश का दौर 2 बजे के बाद कम हुआ और पानी उतरना शुरू हुआ तब जाकर लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली।
- Also Read: Betul Crime News : हथकड़ी सहित चकमा देकर फरार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर जंगल में दबोचा
माचना एनीकेट और स्टाप डैम ओवरफ्लो
विवेकानंद वार्ड में बना नगर पालिका का एनीकेट और स्टाप डैम ओवरफ्लो हो गया। मानसून की पहली बारिश में ही ओवरफ्लो हुए स्टाप डैम का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में सुबह के समय लोग पहुंचे।