Betul Weather: चाँदबेहड़ा में ओले और तेज हवाओं ने मचाई तबाही, कई मकानों की छत उड़ी, दीवारें भी धराशायी

By
On:

Betul Weather: चाँदबेहड़ा में ओले और तेज हवाओं ने मचाई तबाही, कई मकानों की छत उड़ी, दीवारें भी धराशायी

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul Weather: बैतूल जिले में मौसम की मनमानी के चलते बर्बादी का आलम जारी है। बैतूल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चाँदबहेड़ा मुख्यालय पर 27 अप्रैल की शाम 6 बजे अचानक हुई तेज बरसात, चक्रवाती हवाओं और ओलों ने गांव में तबाही मचा दी।

ग्राम सरपंच किरण यादव, मुकेश यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत चाँदबेहडा के खोखरा सेंदुर्जना में भी ओले और चक्रवाती तेज हवाओं ने भारी तबाही मचाई है। सरपंच ने बताया कि हवाओं से कई मकानों की छत उड़ गई। कई मकान धराशायी हो गए। ओले की मार से खेतों में लगी टमाटर, बैगन की सब्जियां और मूंग की फसल भी चौपट हो गई। प्रकृति की इस तबाही से गांवों में भारी नुकसान हुआ है। सरपंच किरण यादव ने जिला कलेक्टर बैतूल से ओला पीड़ित गांवों का सर्वे कर ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News