Betul waterfalls : बैतूल के इस झरने पर गए तो नहीं करेगा लौटने का मन

Betul waterfalls : बैतूल के इस झरने पर गए तो नहीं करेगा लौटने का मन

जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह शानदार वाटरफॉल

Betul waterfalls : बैतूल जिला प्राकृतिक सौंदर्य के मामले में बेमिसाल है। यहां प्रकृति ने चप्पे-चप्पे पर खूब सुंदरता लुटाई है। एक ओर जहां जिले के हरे-भरे वन जहां बाहरी लोगों का मन मोह लेते हैं वहीं दूसरी ओर बारिश में मंत्रमुग्ध करने वाले कई झरने भी यहां स्थित हैं। इनका सौंदर्य देखते ही बनता है।

वैसे तो बैतूल जिले के कई झरनों और उनकी सुंदरता के बारे में आपने सुना होगा और कई को तो देखा भी होगा। लेकिन, आज हम आपको जिस झरने के बारे में बता रहे हैं, उस झरने के बारे में आपने न तो सुना होगा और न ही देखा होगा। खास बात यह है कि बैतूल के बेहद करीब होने के बावजूद प्रचार-प्रसार के अभाव में यह बेहद शानदार झरना लोगों की जानकारी और पहुंच से दूर रहा।

जानकारी के अभाव में कम लोग जाते

यह शानदार झरना मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आमला के हसलपुर से लगभग 10 किलोमीटर एवं बैतूल से 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसे पचामा वाटरफॉल के रूप में जाना जाता है। यह बात अलग है कि इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। यही कारण है कि यहां पर बेहद कम लोग जा पाते हैं। अभी तक इसके बारे में लोगों को जानकारी ही नहीं है।

मार्च-अप्रैल तक झरता है यह झरना

इस वाटरफॉल के बारे में जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त स्टेशन प्रबंधक वीके पालीवाल बताते हैं कि जिले के अन्य वाटरफॉल पूरी तरह सीजनल है। बारिश होते ही उनका अस्तित्व भी समाप्त हो जाता है, लेकिन पचामा वाटरफॉल ऐसा नहीं है। यह मार्च-अप्रैल तक इसी तरह झरते रहता है। इसलिए बारिश के बाद भी यहां जाकर इसका लुत्फ उठाया जा सकता है।

इस तरह पहुंच सकते इस झरने तक

बैतूल से खंडारा होकर आमला जाने वाले मार्ग पर हसलपुर चौक से थोड़े पहले से इस वाटरफॉल के लिए रोड जाता है। अच्छी बात यह है कि इस वाटरफॉल के नजदीक तक वाहन भी पहुंच जाते हैं। इससे बहुत ज्यादा पैदल चलने की जरुरत भी नहीं पड़ती है।

यहाँ देखें इस झरने का मनभावन वीडियो…⇓

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment