Betul Video Samachar: धायवानी पंचायत के टाकी गांव में आयोजित विशेष ग्राम सभा में हंगामा, बैठक स्थगित; कासिया में डीएफओ ने दी जानकारी

▪️ निखिल सोनी, आठनेर

Betul Samachar: बैतूल जिले के आठनेर ब्लाक की ग्राम पंचायत धायवानी के ग्राम टाकी में 30 नवंबर को आयोजित पेसा एक्ट की विशेष ग्राम सभा (Special Gram Sabha of PESA Act) में दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद बैठक को स्थगित करने की कार्रवाई कर दी गई। उधर दक्षिण वन मंडल के कासिया गांव में डीएफओ ने ग्राम सभा में जानकारी दी।

आठनेर जनपद सीईओ केपी राजौरिया ने बताया कि सरपंच ग्राम पंचायत के द्वारा 30 नवंबर को विशेष ग्राम सभा, समिति गठन हेतु रखी गई थी। लेकिन, दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा होने के बाद बैठक को स्थगित करने का फैसला ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा लिया गया है।

Betul Samachar: धायवानी पंचायत के टाकी गांव में आयोजित विशेष ग्राम सभा में हंगामा, बैठक स्थगित; कासिया में डीएफओ ने दी जानकारी

इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा मामले में रोजगार सहायक पर आरोप लगाकर कहा है कि उनके पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की। दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पुलिस के डायल 100 को सूचना देकर मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पूरे मामले का घटनाक्रम जनपद सीईओ के द्वारा अपने संज्ञान में लिया जा रहा है और मामले में कार्रवाई चल रही है।

कासिया गांव पहुंचे डीएफओ, दी जानकारी

दक्षिण (सा.) वनमण्डल बैतूल के डीएफओ विजयानन्तम टीआर द्वारा ताप्ती परिक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कासिया, भीमपुर ब्लॉक, तहसील भैंसदेही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 (पेसा एक्ट) के संबंध में ग्राम सभा ली गयी।

यहां देखें वीडियो…

ग्राम सभा में वन विभाग के बिन्दु तेन्दूपत्ता, महूआ संग्रहण एवं अन्य विभागों के बिन्दु शांति एवं सुरक्षा, भूमि प्रबंधन, खान और खनिज, मादक पदार्थ नियंत्रण, गौण वनोपज एवं अधिनियम / नियमों में संशोधन, नियमों की प्रभावशीलता इत्यादि के संबंध में भी ग्रामीणों को अधिनियम के अन्तर्गत प्राप्त अधिकारों से अवगत कराया गया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News