Betul Update : जिंदा जला बुजुर्ग, जांच में जुटी पुलिस; युवक की ट्रेन में हुई मौत

Betul Update : जिंदा जला बुजुर्ग, जांच में जुटी पुलिस; युवक की ट्रेन में हुई मौत
Betul Update : जिंदा जला बुजुर्ग, जांच में जुटी पुलिस; युवक की ट्रेन में हुई मौत

Betul Update :  बैतूल। शहर में भीख मांगकर गुजारा करने वाले एक भिक्षुक की रविवार की रात को जिला न्यायालय के सामने बने जिला अभियोजक के परिसर में जिंदा जलने से मौत हो गई। उधर खंडवा जा रहे बैतूल के एक युवक की चलती ट्रेन में मौत हो गई।

बुजुर्ग के जलने की घटना की जानकारी सोमवार सुबह पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। (Betul Update)

बैतूल कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार की रात को जिला न्यायालय के सामने एक भिक्षुक की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त भिक्षुक के पास एक कपड़े और प्लॉस्टिक सहित कागज का गठ्ठा साथ में था और न्यायालय के सामने वह अलाव तापने के लिए बैठ गया। (Betul Update)

अलाव तापते हुए ही भिक्षुक को नींद लग गई। अचानक अलाव की आग गठ्ठे में लगने से भिक्षुक के जिंदा जलने की संभावना जताई जा रही है। यह घटना जिला न्यायालय के सामने बने जिला लोक अभियोजक कार्यालय के परिसर की है। (Betul Update)

मृतक की पहचान मंशाराम (70) के नाम से पहचान हुई है। अभी मृतक के परिजनों की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि अभी कुछ दिनों से ठंड अधिक पड़ रही है। ठंड के कारण रात में भीक्षू जिला लोक अभियोजन कार्यालय के परिसर में आग लगाकर ताप रहा था। (Betul Update)

उसी दौरान वह अलाव की आग की चपेट में आ गया और जिंदा जलने से भीक्षू की मौत हो गई। नींद में होने के कारण उसे अपने आप का बचाव करने का मौका तक नहीं मिल पाया। पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। (Betul Update)

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने और जांच के बाद ही घटना के संबंध में जानकारी मिल पाएगी। पुलिस आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि घटना के बारे में और विस्तार से जानकारी मिल सके। इधर मृतक के परिजनों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों की तलाश में भी जुटी है। (Betul Update)

कामायनी एक्सप्रेस में मिला बैतूल के युवक का शव (Betul Update)

कामायनी एक्सप्रेस में बैतूल निवासी एक युवक का शव जनरल कोच में मिला। दमोह जीआरपी को सूचना मिलने के बाद ट्रेन को रोका गया और करीब 1 घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। शव को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया गया है। (Betul Update)

जीआरपीएफ चौकी प्रभारी एएसआई महेश कोरी ने बताया कि युवक की जेब से बैतूल से खंडवा के छनेरा जाने वाली टिकट मिली है। कुछ और दस्तावेज भी मिले हैं जिससे यह पता चल सका है कि युवक बैतूल निवासी है। उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजन बैतूल से रवाना हो गए हैं जो कुछ घंटे बाद दमोह पहुंचेंगे और उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। (Betul Update)

प्राथमिक तौर पर यह संभावना है कि जनरल कोच में सफर कर रहे युवक की अधिक ठंड लगने से मौत हुई है। जीआरपी का कहना है कि युवक बैतूल निवासी वसीम (33) है। जानकारी है कि कटनी से उसने अपना सफर शुरू किया होगा और दमोह पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। सुबह करीब 9 बजे ट्रेन दमोह पहुंची थी और उसके बाद शव को बाहर निकल गया। (Betul Update)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles